मेरठ में एक रिक्शेवाले का वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो में रिक्शेवाला माइकल जैक्सन की स्टाइल में डांस कर रहा है. जो भी ये वीडियो देख रहा है वो रिक्शेवाले की प्रतिभा को सराह रहा है. रिक्शेवाले को जाने क्या सूझी बीच चौराहे पर ही अलग-अलग गानों पर डांस करने लगा. खुद राग बनाकर ये रिक्शेवाला हिंदी और अंग्रेजी के गाने भी गा रहा है. रास्ते में आते जाते लोगों ने जब बीच चौराहे पर खड़े होकर रिक्शेवाले को डांस करते देखा तो वो मुस्कुराए बगैर न रह सके. वीडियो के बैकग्राउंड में लोग इस रिक्शेवाले को शाबाशी देते हुए भी सुनाई दे रहे हैं.


रिक्शेवाला कभी 'सारा जमाना' धुन पर थिरकता है तो कभी अंग्रेजी का गाना '1234' बोलते हुए थिरकता है. अंग्रेजी में जब रिक्शेवाला डांस के दौरान राग छेड़ता है तो आसपास खड़े लोग वाह कह उठते हैं. आजकल मेरठ में ये रिक्शेवाला सोशल मीडिया पर हीरो बना हुआ है.


मेरठ के ब्रम्हपुरी इलाके का बताया जा रहा है वीडियो
रिक्शेवाले के पैर पर कुछ चोट भी लगी हुई है लेकिन जब गीत गाकर वो नाचता है तो वो सारी थकान सारी चोट भूल जाता है. ऐसा लगता है कि किसी की विशेष फरमाइश पर ये रिक्शेवाला डांस कर रहा है. लोग इस वीडियो को स्माली साइन के साथ अपने सोशल मीडिया एकाउंट में शेयर कर रहे हैं


बता दें, कई बार ऐसा हुआ है जब वायरल वीडियो ने तहलका मचाया है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला का एक गीत इतना वायरल हुआ था कि बाद में एक शो के दौरान सिंगर हिमेश रेशमिया ने उसके साथ गीत गाया था. अब इस रिक्शेवाला का डांस वीडियो भी आजकल तहलका मचा रहा है. बताया जाता है कि ये वीडियो मेरठ के ब्रम्हपुरी इलाके का है.



ये भी पढ़ें-


रोहिंग्या मुसलमानों को आतंकी बनाने की तैयारी, म्यामांर में ट्रेनिंग कैंप चला रही ISI- रिपोर्ट