महाराष्ट्र के नांदेड़ में फटा बादल, 15-16 जिलो में अलर्ट, CM फडणवीस बोले- फसलों को नुकसान
Nanded Weather News: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नांदेड के मुखेड में अधिक वर्षा हुई है. रावणगांव से 206 लोगों को निकाला गया है.

महाराष्ट्र के नांदेड़ में मौसम का कहर देखने को मिला. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में सोमवार (18 अगस्त) को कहा कि नांदेड़ के मुखेड तालुका में बादल फटने जैसी घटना हुई. मौके पर NDRF और SDRF की मदद ली जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. नदियों के जलस्तर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. 1 लाख हेक्टर से ज्यादा फसलों को नुकसान पहुंचा. 200 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं. उन्होंने बताया कि मुंबई के कुछ जगहों पर 170 mm से ज्यादा बारिश हुई. सीएम ने कहा कि लोकल ट्रेनें बंद नहीं हुईं लेकिन उनकी गति धीमी हो गई.
एक जगह सेना को भी लगाया गया- गिरीश महाजन
महाराष्ट्र के इमरजेंसी मैनेजमेंट मिनिस्टर गिरीश महाजन ने कहा कि राज्य में कल दोपहर से हो रही है. 4-5 लोग नहीं मिल रहे हैं. छानबीन जारी है. वो भी मिल जाएंगे. कुछ जिलों में रेड अलर्ट है. कही ऑरेंज अलर्ट भी है. नांदेड़ में ज्यादा बारिश हुई है. गांव पानी से घिरे हैं और रेस्क्यू जारी है. एक जगह सेना को भी लगाया गया है.
जलगांव सबसे प्रभावित जिला- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के संदर्भ में कंट्रोल रूम से संवाद साधा गया. 18 से 21 अगस्त के बीच और अधिक बारिश होने की संभावना है. अंबा-जगबुडी नदी चेतावनी स्तर तक पहुंच गई है. वशिष्टी नदी पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. तापी और हतनूर में अधिक पानी आने से रावेर क्षेत्र में पानी घुस गया है. जलगांव सबसे अधिक प्रभावित जिला है.
सीएम फडणवीस ने और क्या कहा?
- पुणे जिले के सभी बांधों में पर्याप्त पानी है
- पुणे घाट परिसर में भारी वर्षा हो रही है और रेड अलर्ट जारी है
- संभाजीनगर, बीड, परभणी और लातूर में भी अच्छी बारिश हो रही है.
- नांदेड जिले में बाढ़ जैसी स्थिति है.
- मुखेड तालुका में 206 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
- 150 से अधिक जानवर और 4 लोग बह गए हैं.
- रावणगांव से 226 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
- तीन गांवों से और लोगों को निकाला जा रहा है.
- 3-4 जिलों को मिलाकर लगभग 800 गाँव प्रभावित हुए हैं.
- इसापूर और विष्णुपुरी बांध चेतावनी स्तर की ओर बढ़ रहे हैं.
- विशेषकर विष्णुपुरी पर अधिक दबाव है.
- कोचंपाड बांध की स्थिति भी वर्तमान में नियंत्रण में है.
- गड़चिरोली और चंद्रपुर में ऑरेंज अलर्ट है.
- आने वाले दो दिनों में बारिश और बढ़ सकती है.
- आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.
- अमरावती विभाग में अनुमान है कि लगभग 2 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है
- मुंबई में पिछले 6 घंटे में 170 मिमी वर्षा हुई.
- चेंबूर में 6 घंटे में सर्वाधिक 177 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
- 14 जगहों पर ट्रैफिक धीमी गति से चल रहा था.
- लोकल ट्रेनें बंद नहीं हुईं लेकिन उनकी गति धीमी हो गई.
- ट्रेनें लेट हैं लेकिन बंद नहीं हुईं.
- अगले 10-12 घंटों में मुंबई में भारी वर्षा हो सकती है.
- दोपहर 4 बजे के बाद मंत्रालय से लोगों को घर जाने की अनुमति दी जा रही है.
- शाम 6-6:30 बजे हाई टाइड है.
- लोगों से सावधानी बरतने की अपील है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















