Mumbai Latest News: मेट्रो में हमेशा यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वो अपने बच्चों का खास ध्यान रखें, लेकिन कई बार माता-पिता की लापरवाही बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो जाती है. कई बार बच्चों की गलती के चलते भी दुर्घटना होने का खतरा रहता है. कुछ ऐसा ही हादसा मुंबई मेट्रो की येलो लाइन पर होते- होते बचा, जहां एक 2 साल का बच्चा मेट्रो के छूट गया, जिसके बाद मेट्रो स्टाफ ने तुरंत मेट्रो को रोकने को कहा और फिर बच्चे को सुरक्षित उसके माता-पिता के पास पहुंचाया. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉड हो गया और सोशल मीडिया पर भी बहुत वायरल हो रहा है.
देखिये घटना का वायरल वीडियो
मुंबई मेट्रो की येलो लाइन 2A पर एक संभावित दुखद घटना मेट्रो के एक सतर्क कर्मचारी संकेत चोडनकर की त्वरित सूझबूझ की वजह से टल गई. यह घटना रविवार 29 जून को बांगुर नगर स्टेशन पर हुई, जब एक दो साल का बच्चा गलती से मेट्रो के दरवाजे बंद होते समय मेट्रो से बाहर निकल गया. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद. देखें वायरल वीडियो.
मेट्रो स्टाफ की वजह से हादसा टला
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मेट्रो स्टेशन पर खड़ी थी. तभी अचानक से 2 साल का बच्चा दरवाजे बंद होने से पहले मेट्रो से बाहर निकल जाता है और उसके माता-पिता मेट्रो के अंदर ही रह जाते है और बच्चा प्लेटफॉर्म पर अकेला ही छूट जाता है. लेकिन जैसे ही स्टेशन पर खड़े मेट्रो स्टाफ को ये दिखाई देता है कि बच्चा वहा बाहर छूट गया है तो वो तुरंत मेट्रो ऑपरेटर को अलर्ट कर देता है, जिसके बाद ऑपरेटर मेट्रो रोक देता है. वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो के रोके जाने के तुरंत बाद वहा पर खड़ा स्टाफ दौड़ते हुए बच्चे के पास जाता है.