Maharashtra News: महाराष्ट्र के डोंबिवली पालावा फ्लाईओवर को लेकर इस समय लोगों में गुस्सा और निराशा साफ दिखाई दे रही है. यह फ्लाईओवर बनाने में पूरे 6 साल लगे और करीब 250 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इतने लंबे इंतजार और भारी-भरकम खर्च के बाद जब फ्लाईओवर तैयार हुआ तो लोगों को उम्मीद थी कि अब ट्रैफिक की परेशानी कुछ हद तक कम होगी. लेकिन हैरानी की बात यह है कि उद्घाटन के सिर्फ दो महीने बाद ही इसकी हालत खस्ता हो गई है.
फ्लाईओवर देख लोगों ने उठाए सवाल
वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाईओवर पर दरारें, गड्ढे और निर्माण कार्य की खराब क्वालिटी साफ दिख रही है. लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतना पैसा खर्च करने के बाद भी सड़क इतनी जल्दी क्यों टूटने लगी?
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फ्लाईओवर भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन का सबसे बड़ा उदाहरण है. 250 करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद यदि ढांचा दो महीने भी ठीक से नहीं टिक पाया तो यह साफ बताता है कि काम में घटिया सामग्री इस्तेमाल की गई होगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
लोग सोशल मीडिया पर भी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह केवल पैसों की लूट है और इसमें शामिल अधिकारियों, ठेकेदारों और नेताओं पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन अफसोस की बात यह है कि ज्यादातर मामलों की तरह यहां भी शायद कोई जिम्मेदार सजा नहीं पाएगा.
यह स्थिति न सिर्फ जनता के टैक्स के पैसों की बर्बादी है बल्कि आने वाले समय में लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकती है. फ्लाईओवर पर बढ़ते गड्ढे कभी भी बड़ा हादसा करा सकते हैं.