Maharashtra News: महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया. यह घटना रविवार देर रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जब शहर में देवी विसर्जन का उत्सव मनाया जा रहा था. इस दौरान एक युवक ट्रैक्टर पर सवार था, लेकिन अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह चलते ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा.

Continues below advertisement

हादसे के बाद युवक को पहुंचाया गया अस्पताल

गिरते ही युवक ट्रैक्टर के पिछले बड़े पहिए में फंस गया और कुछ मीटर तक घसीटता चला गया. यह दृश्य इतना भयानक था कि आसपास मौजूद लोग भी सहम गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत शोर मचाया और ट्रैक्टर चालक ने तुरंत वाहन रोका.

Continues below advertisement

गनीमत यह रही कि ट्रैक्टर का पहिया युवक के सिर या सीने पर नहीं चढ़ा, वरना घटना और भी भयावह हो सकती थी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत युवक को बाहर निकाला और उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि युवक को हल्की चोटें आईं, लेकिन उसकी हालत अब स्थिर है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हादसा

यह पूरा हादसा पास की एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रैक्टर आगे बढ़ रहा था और अचानक युवक पीछे की ओर फिसल गया. कुछ सेकंड के लिए तो ऐसा लगा मानो उसकी जान नहीं बचेगी, लेकिन किस्मत ने उसका साथ दिया और वह बाल-बाल बच गया.