Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में सांगली लोकसभा सीट पर अब मुकाबला दिलचस्प हो गया है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वसंतदादा पाटिल के पोते और कांग्रेस नेता विशाल पाटिल (Vishal Patil) सांगली लोकसभा सीट (Sangli Lok Sabha Seat) से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वसंतदादा पाटिल के पोते और कांग्रेस नेता विशाल पाटिल ने सोमवार (15 अप्रैल) को यहां निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. 


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक विशाल पाटिल कांग्रेस की टिकट पर सांगली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन सीट शेयरिंग समझौते के मुताबिक ये सीट उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के हिस्से में गई. 


सांगली से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे विशाल पाटिल


महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) के घटक कांग्रेस ने पश्चिमी महाराष्ट्र में सांगली सीट पर दावा किया था, लेकिन अंतिम रूप दिए गए सीट-बंटवारे के फार्मूले के अनुसार यह निर्वाचन क्षेत्र शिवसेना (यूबीटी) को आवंटित किया गया था. हाल ही में विशाल पाटिल और सांगली जिले के पलुस-काडेगांव से कांग्रेस विधायक विश्वजीत कदम ने नई दिल्ली में शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और उनसे राज्य की सबसे पुरानी पार्टी के लिए राज्य की शूगर बेल्ट में सांगली सीट देने अनुरोध किया. हालांकि, उनके प्रयास सफल नहीं हुए.


शिवसेना यूबीटी ने किसे बनाया है उम्मीदवार?


उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने सांगली सीट छोड़ने से साफ इनकार कर दिया. विशाल पाटिल ने सोमवार को (15 अप्रैल) को अपने समर्थकों के साथ जिला चुनाव कार्यालय का दौरा किया और एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. शिवसेना (यूबीटी) ने पहलवान से नेता बने चंद्रहार पाटिल को चुनाव मैदान में उतारा है. 


सांगली में महाराष्ट्र की 10 अन्य लोकसभा सीटों के साथ 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा. तीसरे चरण में मतदान वाली संसदीय सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है.


ये भी पढ़ें:


फायरिंग की घटना के बाद सलमान खान के घर पहुंचे CM एकनाथ शिंदे