Nagpur News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालने के आरोप में दो पुराने अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. नागपुर पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस वीडियो में एक व्यक्ति को धारदार हथियार थामे कार चलाते हुए देखा गया था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपराध शाखा इकाई-3 के कांस्टेबल अनूप तायवाड़े ने वीडियो देखने के बाद अपने वरिष्ठों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद शुभम निंबुलकर (24) और ऋतिक हर्ने (21) को गिरफ्तार कर लिया गया.

वीडियो वायरल होने के एक घंटे में पकड़ा गयाएमआईडीसी पुलिस ने कहा, 'व्हाट्सऐप वीडियो पोस्ट किए जाने के एक घंटे के भीतर निंबुलकर और हर्ने को पकड़ लिया गया.  हमने एक तलवार और चाकू, मोबाइल फोन और जिस कार का वे इस्तेमाल कर रहे थे, उसे जब्त कर लिया है. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मआईडीसी पुलिस ने कहा, 'व्हाट्सऐप वीडियो पोस्ट किए जाने के एक घंटे के भीतर निंबुलकर और हर्ने को पकड़ लिया गया.  हमने एक तलवार और चाकू, मोबाइल फोन और जिस कार का वे इस्तेमाल कर रहे थे, उसे जब्त कर लिया है. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है

ईससे पहले भी ऐसी घटना सामने आते रहते है , राजस्थान के में उदयपुर जिले के धानमंडी थानाक्षेत्र में एक युवक की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो में एक बदमाश उस पर धारदार हथियार से हमला करते दिखाई दे रहा है. पुलिस ने बताया कि कन्हैयालाल साहू (40) की धान मंडी क्षेत्र में टेलरिंग (कपड़े सिलाई) की दुकान है, वहां दो व्यक्ति हथियार के साथ आये थे और दो व्यक्तियों में से एक ने धारदार हथियार से टेलर कन्हैयालाल साहू की हत्या कर दी.इस घटना के बाद स्थानीय बाजार बंद हो गया.

 

यह भी पढ़े: मुंबई के स्कूल में अजान बजाने पर बवाल, अभिभावकों ने जताई नाराजगी, शिकायत के बाद टीचर सस्पेंड