Uddhav Thackeray On Vinod Tawde: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटिंग से ठीक एक दिन पहले इस कैश कांड से सियासी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप का मामले पर विपक्षी बीजेपी पर हमलावर है. इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विनोद तावड़े और बीजेपी पर निशाना साधा है.

उद्धव ठाकरे ने कहा, "पैसा बाटेंगे और जीतेंगे. विनोद तावड़े की तारीफ हो रही थी की कई राज्यों में उन्होंने सरकार गिराई और बनवाई. अब पता चला वो ऐसे कैसे करते थे. देखना ये है की चुनाव आयोग अब क्या करवाई करता है. ये सभी सबूत देख कर के करवाई होनी चाहिए. बाकि मुझे पूरा भरोसा है महाराष्ट्र को जो कार्रवाई करनी है वो करेगा. मेरे पास कोई सबूत नहीं है लेकिन ये एक गुटबाजी का भी हिस्सा हो सकता है."

 

'होटल में क्या कर रहे थे विनोद तावड़े'इसके अलावा पूर्व मंत्री और शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने भी इस मामले को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, "यह चौंकाने वाली बात है. सबसे पहले तो राष्ट्रीय महासचिव विरार के होटल में क्या कर रहे हैं? क्या चुनाव आयोग के नियम लागू नहीं होते."

ये भी पढ़ें

'चुनाव आयोग निष्पक्ष जांच करे', पैसे बांटने के आरोप पर विनोद तावड़े की पहली प्रतिक्रिया