Chandrayaan 3 News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शनिवार को विदेश दौरे से वापस आए. विदेश दौरे से आने के बाद प्रधानमंत्री कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु गए और वहां भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों से मुलाकात की. पीएम ने वैज्ञानिकों को चंद्रयान 3 की सफलता के लिए बधाई दी. हालांकि पीएम के इस दौरे पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि देश के पीएम को वैज्ञानिक से मिलना चाहिए लेकिन उन्होंने रोड शो क्यों किया?


महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, "प्रधानमंत्री वैज्ञानिकों से मिलने गए थे, हमें वैज्ञानिकों पर गर्व है, देश के प्रधानमंत्री को वैज्ञानिकों से मिलना चाहिए, लेकिन उन्होंने रोड शो क्यों किया? यह रोड शो तब गर्व की बात होती जब इसे उन वैज्ञानिकों के साथ किया गया होता, जिन्होंने इस मिशन को सफल बनाया...पीएम का रोड शो राजनीति से प्रेरित था.'



Maharashtra News: आईआईटी बॉम्बे को 'गुमनाम' पूर्व छात्र ने दिया बड़ा सरप्रराइज, चुपके से दान में दिए 160 करोड़


पीएम ने ISRO कमांड सेंटर जाते हुए किया लोगों का अभिवादन
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में ISRO टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स जाते हुए लोगों का अभिवादन किया था. कांग्रेस का आरोप है कि पीएम ने रोड शो किया.  उधर, पीएम ने घोषणा की कि चंद्रयान-3 लैंडर चंद्रमा की सतह पर जिस स्थान पर उतरा है, उसका नाम ‘शिव-शक्ति पॉइंट’ रखा जाएगा.



प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के इतिहास का ‘‘असाधारण क्षण’’ करार दिया और कहा कि चंद्रमा की सतह पर जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने 2019 में अपने पदचिह्न छोड़े थे, उसे ‘तिरंगा पॉइंट’ के नाम से जाना जाएगा.


उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 मिशन के लैंडर के चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक उतरने की याद में भारत 23 अगस्त की तारीख ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में मनाएगा.


प्रधानमंत्री यहां स्थित ‘ISRO टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क’ (आईएसटीआरएसी) में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और उन्होंने उनके समर्पण एवं जुनून की खूब प्रशंसा की. ISRO अध्यक्ष एस सोमनाथ ने उन्हें चंद्रयान-3 मिशन के बारे में जानकारी दी.