Vijay Shivtare Statement: महाराष्ट्र के बारामती सीट पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस सीट से शिंदे गुट के नेता विजय शिवतारे में खुद से ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. महायुती की तरफ से ये सीट अजित पवार गुट को मिली है जिसपर वो अपने उम्मीदवार को उतारेंगे. अब ऐसे में विजय शिवतारे के फैसले ने महायुती गठबंधन के अंदर टेंशन बढ़ा दी है. इसी टेंशन को दूर करने के लिए कल देर रात शिवसेना नेता विजय शिवतारे से महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने चर्चा की. इसका वीडियो भी सामने आया है.

क्या थम गया बारामती सीट पर घमसान?विजय शिवतारे के साथ आधी रात सीएम शिंदे, दोनों डिप्टी सीएम ने चर्चा की. कहा जा रहा है कि आज विजय शिवतारे एक प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं. शिवतारे पूर्व मंत्री हैं और शरद पवार के मुखर विरोधी हैं. विजय शिवतरे ने ऐलान किया था की टिकट नहीं मिला तो वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. लेकिन इस सीट पर अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार NDA की उम्मीदवार हो सकती हैं.

यहां बता दें, बारामती सीट से इस वक्त मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले हैं. सुले एनसीपी संस्थापक शरद पवार की बेटी हैं. कहा जा रहा है कि इस लोकसभा चुनाव में उनका मुकाबला अजित पवार गुट से होगा. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार इस सीट से अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकते हैं. इस वक्त बारामती सीट हॉट सीट बन गई है. इसी सीट को लेकर शिवसेना नेता विजय शिवतारे और अजित पवार गुट भी आमने-सामने आ चुके हैं. इस सीट से विजय शिवतारे चुनाव लड़ना चाहते हैं.  

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में पहले चरण के लिए इतने उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पत्र, जानिए यहां कब है मतदान?