Maharashtra News: महाराष्ट्र के विरार से एक परेशान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मराठी भाषा न बोलने पर एक ऑटो ड्राइवर के साथ मारपीट की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग ऑटो चालक से बदसलूकी कर रहे हैं और उसे जबरन मराठी में बोलने के लिए मजबूर कर रहे हैं.

मुंबई में भी गरमाया है भाषा विवाद

यह मामला उस समय सामने आया है जब मुंबई में भी भाषा को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. बीते दिनों एक प्रमुख नेता ने यह बयान दिया था कि महाराष्ट्र में रहने वालों को मराठी सीखनी और बोलनी चाहिए. इसके बाद से भाषा विवाद ने और तूल पकड़ लिया है.

मुंबई जैसे महानगर में जहां देश के कोने-कोने से लोग आकर बसते हैं, वहां इस तरह की जबरदस्ती पर सवाल उठ रहे हैं. बहुत से लोग मानते हैं कि भाषा को लेकर प्रेम और समझ होनी चाहिए, न कि डर या दबाव.

मराठी भाषा का अपमान करने का ऑटो चालक पर आरोप 

आरोप है कि ये लोग शिवसेना यानी UBT के कार्यकर्ता हैं. उनका आरोप है कि ऑटो चालक ने मराठी भाषा का अपमान किया और जानबूझकर हिंदी में बात कर रहा था. इसी बात को लेकर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर को ऑटो से खींचकर उसके साथ मारपीट की.

पीड़ित ड्राइवर का कहना है कि वह हिंदी भाषी है और उसे मराठी ठीक से नहीं आती. वह किसी का अपमान नहीं कर रहा था, बल्कि बस अपनी भाषा में बात कर रहा था. उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों ने अपील की है कि भाषा को लेकर किसी तरह का टकराव न हो, और सभी को अपने-अपने तरीके से बोलने की आजादी मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

Watch: जब भैसों ने बचाई नदी में डूबती गाय की जान, भावुक कर देगा महाराष्ट्र का ये वीडियो