Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुंबई की लोकल ट्रेनें शहर की जान मानी जाती हैं. लोग कहते हैं कि अगर ये ट्रेनें रुक जाएं तो समझो मुंबई रुक गई. यह ट्रेनें हर मौसम में, चाहे गर्मी हो या बरसात, बिना रुके लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया गया है, जो नाला सुपारा-विरार रेलवे लाइन की स्थिति को दिखाता है. यह वीडियो मुंबई की इस जीवनरेखा की मेहनत और चुनौतियों को दर्शाता है. वीडियो में बारिश के पानी में डूबी रेलवे लाइन और बिजली के खंभों को देखकर हर कोई हैरान है, लेकिन फिर भी ट्रेनें चल रही हैं.

लोकल ट्रेनें धीरे-धीरे लेकिन लगातार चल रही 

वीडियो में नाला सुपारा-विरार रेलवे ट्रैक दिखाई दे रहा है, जो बरसात के पानी से पूरी तरह घिरा हुआ है. रेलवे की पटरियां पानी में डूबी हैं और बिजली के खंभे भी आधे डूबे हुए नजर आ रहे हैं. पानी इतना ज्यादा है कि ट्रैक पर चलना मुश्किल लगता है. फिर भी वीडियो में यह दिखता है कि लोकल ट्रेनें धीरे-धीरे लेकिन लगातार चल रही हैं.

यह दृश्य मुंबई की ट्रेनों की मेहनत और मजबूती को दिखाता है. वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने इसे मुंबई की पहचान बताई, जो इस बात का सबूत है कि ये ट्रेनें सिर्फ यातायात का साधन नहीं, बल्कि शहर की आत्मा हैं.

बारिश के मौसम में ट्रैक पर पानी भरा

बता दें कि मुंबई लोकल ट्रेनें सुबह से रात तक लाखों लोगों को उनके घरों, दफ्तरों और बाजारों तक ले जाती हैं. चाहे सावन की बारिश हो या गर्मी की तपती धूप, ये ट्रेनें कभी नहीं रुकती हैं. नाला सुपारा-विरार रूट मुंबई के उपनगरों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण रास्ता है, जहां हर दिन हजारों लोग सफर करते हैं. बारिश के मौसम में अक्सर ट्रैक पर पानी भर जाता है, लेकिन रेलवे कर्मचारी और ट्रेन ड्राइवर मिलकर इसे चलाए रखते हैं. यह ट्रेनें सिर्फ सवारी नहीं, बल्कि मुंबईवासियों की उम्मीद और हिम्मत का प्रतीक हैं.