Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुंबई के भांडुप इलाके में एक दुखद घटना घटी, जहां एक 17 साल के लड़के की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. यह हादसा दोपहर के समय हुआ है, जब लड़का अपने घर की ओर जा रहा था. सीसीटीवी फुटेज में यह घटना साफ दिखाई दे रही है, जिसमें एक खुला हाई-टेंशन तार मीटर बॉक्स के पास पड़ा था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई चौंक गया है.

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी

हादसे का शिकार हुए लड़के का नाम दीपक पिल्लई है. सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि भांडुप की सड़क पर पानी भरा हुआ है और बारिश के कारण इलाका गीला है. दीपक एक बाइक के पास खड़ा है और अचानक उसकी नजर एक मीटर पर पड़ी, लेकिन जबतक दीपक हाई-टेंशन करंट की चपेट में आ गया था. फुटेज में उसका गिरना और हलचल दिखाई देती है. आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचते हैं, लेकिन उसका शरीर पूरी तरह से शांत था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीपक को अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी

लेकिन जब तक दीपक को अस्पताल ले जाया गया तब तक बहुत देर हो गई थी. डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, दीपक अपने घर लौट रहा था, जब बारिश और पानी भरे रास्ते की वजह से उसकी नजर उस खतरनाक तार पर नहीं पड़ी और वह गलती से उसकी चपेट में आ गया. बारिश के मौसम में बिजली के तारों से लीकेज का खतरा बढ़ जाता है और यह हादसा इसी की एक मिसाल है. मंबई पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और बिजली विभाग को नोटिस भेजा है.