Valet Parking In Dadar market: दादर बाजार आने वाले नागरिकों को आज यानी बुधवार से डिजिटल वैले पार्किंग की सुविधा मिलेगी. इस सुविधा के तहत एक सेवक आपकी कार को कोहिनूर पब्लिक पार्किंग लॉट ले जाएगा. जब आपके जाने का समय हो तो आप सेवक को एक मैसेज भेजेंगे जिसके बाद वह आपकी कार को प्लाजा सिनेमा के पास लेकर आ जाएगा.

पार्किंग प्लस ऐप से मिलेगा सुविधा का लाभयह सुविधा पालिका, मुंबई पुलिस और ट्रेडर्स एसोसिएशन, दादर ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई है. बता दें कि कोहिनूर पार्किंग में 1,100 कारों को पार्क करने की सुविधा है. दादर मार्केट के लिए वैलेट पार्किंग सुविधा का लाभ कोई भी व्यक्ति 'पार्किंग प्लस' मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर ले सकता है.  इस सुविधा के तहत विजिटर्स दादर में प्लाजा सिनेमा के पास बताए गए बूथ पर अपनी कार को छोड़ सकते हैं. इसके बाद बूथ संचालक वाहन की फोटो क्लिक करेगा और कार मालिक का फोन नंबर रिकॉर्ड करेगा. इसके बाद एक लिंक के साथ एक टैक्स्ट मैसेज विजिटर को भेजा जाएगा. वैलेट चालक (सेवक) कोहिनूर पार्किंग में विजिटर की कार को तब तक रखेगा जब तक कि चालक लिंक पर क्लिक कर कार को पिकअप करने का अनुरोध नहीं करता.

सुविधा के लिए देना होगा इतना शुल्कयदि आप इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको पहले चार घंटे के लिए 100 रुपए का शुल्क देना होगा. इसके बाद हर अतिरिक्त घंटे के लिए 25 रुपए चार्ज किए जाएंगे. कार मालिक पार्किंग शुल्क का भुगतान सेवा के बाद या पार्किंग प्लस ऐप के माध्यम से अग्रिम रूप से कर सकते हैं. यह सेवा रोजाना सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी.

यातायात और पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजातबीएमसी ने कहा कि विजिटर्स, दुकानदार, ऑफिस जाने वाले लोग, और दैनिक यात्री इस सेवा लाभ ले सकते हैं. बीएमसी ने आस-पास के मैरिज हॉल, रेस्त्रा और शॉपिंग सेंटर से  अपील की है कि वे कार मालिकों को वैलेट पार्किंग सेवा का इस्तेमाल करने को कहें ताकि यातायात और पार्किंग की समस्याओं को हल किया जा सके. बता दें कि पिछले साल दशहरा, दिवाली से पहले व्यापारी संघ और बीएमसी ने पहले तीन घंटों के लिए खरीदारों को कोहिनूर पार्किंग की मुफ्त वैलेट पार्किंग सुविधा दी थी, जिसके बाद लोगों ने कहा था कि वे पार्किंग के लिए शुल्क देने को तैयार हैं. इसकी सफलता को देखते हुए बीएमसी ने दोबारा वैलेट सुविधा की शुरुआत की है. बीएमसी ने पार्किंग स्थल पर वैलेट सेवाओं को बढ़ाने की भी योजना बनाई है. बता दें की पूरे शहर में 29 सार्वजनिक पार्किंग स्थल हैं, लेकिन इनमें से कईयों का कम इस्तेमाल होता है क्योंकि लोग सड़कों पर ही कार पार्क कर देते हैं. 

यह भी पढ़ें:

Ketaki Chitale: एक्ट्रेस केतकी चीतले की कस्टडी मुंबई पुलिस ने ली, शरद पवार पर किया था अपमानजनक पोस्ट

Majhi Bhagyashree Kanya Yojana: जानिए महाराष्ट्र में क्या है माझी कन्या भाग्यश्री योजना? ऐसे मिल सकते हैं 50 हजार रुपए