Mumbai News: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को पुणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी से देशभर में समान नागरिक संहिता लागू करने और जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की अपील की. राज ठाकरे ने कहा, 'पीएम से मेरा आग्रह है कि जल्द से जल्द समान नागरिक संहिता लाएं, जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाएं और औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करें.'


क्या हिंदुत्व कोई वाशिंग पाउडर है


अपनी अयोध्या यात्रा स्थगित करने को लेकर ठाकरे ने कहा कि, 'मैं देखना चाहता था कि मेरी अयोध्या यात्रा स्थगित होने पर किसकी क्या प्रतिक्रिया आती है? जो लोग मेरी अयोध्या यात्रा के विरुद्ध थे, वे मुझे फंसाना चाहते थे.' उन्होंने कहा कि मैंने निर्णय किया कि इनकी चाल में नहीं फंसना है. मनसे प्रमुख ने कहा कि मेरी अयोध्या यात्रा स्थगित होने के अगले दिन ही सीएम  (उद्धव ठाकरे) को यह कहते सुना गया कि हमारा हिंदुत्व ही असली हिंदुत्व है और उनका (राज का) हिंदुत्व नकली है. उन्होंने वाशिंग पाउडर के एक विज्ञापन 'उवकी कमीज मेरी कमीज से सफेद कैसे' का उल्लेख करते हुए सवाल दागा कि क्या हिंदुत्व भी कोई वाशिंग पाउडर है.


90 प्रतिशत मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान नहीं 
राज ठाकरे ने कहा कि हमने हिंदुत्व के मुद्दे पर परिणाम दिए हैं. आज देश की 90 प्रतिशत से अधिक मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान नहीं हो रही और यदि हो रही है तो बहुत धीमी आवाज में हो रही है. बता दें कि राज ठाकरे ने ऐलान किया था कि यदि ईद के बाद मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतारे गए तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.


चुनाव से पहले हमें फंसाने की साजिश रची गई
अपनी अयोध्या यात्रा का विरोध करने वाले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम लिए बिना राज ठाकरे ने कहा कि इसको लेकर बेवजह महौल गरम किया गया. सीएम योगी की मर्जी के बगैर किसी सांसद की मेरे दौरे का विरोध करने की हिम्मत कैसे हो सकती थी. उन्होंने कहा कि यदि मैं जाता तो मनसे के हजारों कार्यकर्ता भी जाते और यदि मेरे दौरे का विरोध होता तो मनसे के कार्यकर्ता भी चुप नहीं बैठते. ऐसे में चुनाव से ऐन पहले हमारे कार्यकर्ताओं पर आपराधिक मामले दर्ज होते  जो कि ठीक नहीं होता. उन्होंने कहा कि मुझे मुंबई से लेकर यूपी तक जानकारी मिली है कि इस प्रकार हमें फंसाने की साजिश रची गई थी.


मातोश्री कोई मस्जिद है क्या


वहीं, राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के सामे हनुमान चालीसा के पाठ की घोषणा करने अमरावती  की सांसद नवनीन राणा और उनके पति को जमकर लताड़ा. राज ने कहा कि मैंने कार्यकर्ताओं से म लाउडस्पीकर नहीं  उतारे जाने पर मस्जिदों के सामने हनुमान चालिसा का पाठ करने को कहा था. मातोश्री कोई मस्जिद है क्या?


 


यह भी पढ़ें:


Mumbai News: राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा टलने से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को नुकसान?


Maharashtra News: महाराष्ट्र में 2022-23 सत्र के लिए 13 जून से खुलेंगे सरकारी स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया पूरा शेड्यूल