Uddhav Thackeray On Saugat-e-Modi: महाराष्ट्र की राजनीति में सरगर्मी तेज होती जा रही है इसी बीच शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP पर तीखा हमला बोला. उन्होंने बीजेपी पर बिहार चुनाव को लेकर हमला बोला है. कहा कि यूपी में नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगा है तो बिहार में सड़क पर नमाज पढ़ने पर सवाल क्यों नहीं उठाया जाता?. 

उन्होंने कहा कि जो लोग हम पर हिंदुत्व छोड़ने का आरोप लगा रहे हैं, उन्हें पहले अपने झंडे से हरा रंग निकालना चाहिए. ठाकरे ने BJP की नीतियों पर सवाल उठाते हुए सौगात-ए-मोदी को लेकर भी तंज कसा है.

BJP की चुनावी रणनीति पर सवालउन्होंने कहा कि यह लोग चुनाव से पहले ‘एक है तो सेफ है’ कर रहे थे, लेकिन अब सौगात ए मोदी और सौगात ए सत्ता का खेल खेल रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या यह सिर्फ बिहार चुनाव तक ही सीमित रहेगा या आगे भी जारी रहेगा? चुनाव के बाद यह सब बंद हो जाएगा. उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि अब क्या भाजपा ने भी हिंदुत्व छोड़ दिया है? जिनके घर पर बुलडोजर चलाया गया, उन्हीं के घर पर सौगात लेकर कौन जाएगा?

उद्धव ठाकरे ने कहा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा देने वाले अब सौगात ए मोदी की बात कर रहे हैं. मोदी ने कहा था कि मंगलसूत्र खतरे में है, अब हिंदुओं की रक्षा कौन करेगा? जो लोग हमारे हिंदुत्व पर सवाल उठा रहे थे, वे अब क्या कहेंगे? BJP को यह ऐलान करना चाहिए कि उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया है. 

हिंदुओं के नाम पर राजनीति का आरोपठाकरे ने BJP पर हिंदुओं का केवल इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि BJP हिंदुओं को सिर्फ दंगों और बलिदान के लिए इस्तेमाल कर रही है, जबकि बाकियों को सौगात दी जा रही है. उन्होंने कहा, 'यूपी में नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगा है तो बिहार में सड़क पर नमाज पढ़ने पर सवाल क्यों नहीं उठाया जाता? क्या वहां नीतीश कुमार के कारण चुप हैं? BJP ने पहले जहर बांटा, अब अनाज बांट रही है. यह अच्छा है, लेकिन उन्हें यह भी साफ करना चाहिए कि उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया है.'

उन्होंने बीजेपी से पूछा कि आखिर वे करना क्या चाहते हैं. अंत में ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को कामरा पर कार्रवाई करने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें यह दिखावा बंद कर देना चाहिए. साथ ही, शिवाजी महाराज का अपमान करने वालों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई, यह भी साफ करना चाहिए.