Anand Dubey On Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर लगातार हिंदू राष्ट्र बनाने की वकालत कर रहे हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि सनातनियों को एकजुट करने के लिए वो गांव-गांव, घर-घर जोड़ो सनातन अभियान चलाएंगे. अब धीरेंद्र शास्त्री के बयान को लेकर उद्धव गुट शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने उन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जहां तक हम सब की जानकारी है कि हमारा देश संविधान से चलता है. यह कोई धीरेंद्र शास्त्री के नियमों से नहीं चलेगा.

उद्धव गुट के नेता आनंद दुबे ने तंज कसते हुए कहा, ''धीरेंद्र शास्त्री का अपना सगा भाई तो उनके साथ रह नहीं पाया और ये पूरे भारत को हिंदू बनाने चले हैं. आपको गांव हिंदू बनाना है, चाहे आपको शहर हिंदू बनाना है, रोका किसने है? आप तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लाडले हैं. प्रधानमंत्री आपके कार्यक्रम में भी आते हैं.'' 

कौन क्या करना चाहता है, पहले आपस में निपट लें- आनंद दुबे

उन्होंने सवाल करते हुए आगे पूछा, ''हमें एक बात बताएं कि पीएम एक तरफ 'सौगात ए मोदी' किट भेज रहे हैं. वो वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक लाकर मुसलमानों के रहनुमा बन रहे हैं. आप हिंदू गांव बनाने जा रहे हैं. आप पहले पीएम नरेंद्र मोदी जी से पूछ लीजिए कि वो ये सब चाहते हैं कि नहीं अन्यथा आपको कहीं डांट न पड़ जाए. नरेंद्र मोदी साहब कह रहे हैं कि वो मुसलमानों के रहनुमा बनना चाहते हैं. सबका साथ सबका विकास करना चाहते हैं. आप कह रहे हैं कि मैं हिंदू गांव बनाऊंगा. कौन क्या करना चाहता है, पहले आपस में निपट लीजिए.'

धीरेंद्र शास्त्री का गांव-गांव, घर-घर जोड़ो सनातन अभियान

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर गांव-गांव, घर-घर जोड़ो सनातन अभियान शुरू करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि इसे लेकर वो इसी महीने एक नई मुहिम शुरू करने जा रहे हैं. इसका नाम है 'गांव-गांव घर-घर जोड़ो सनातन अभियान'. उन्होंने कहा, ''इस अभियान के तहत गांव-गांव, घर-घर, नुक्कड़, गली-गली में बागेश्वर धाम के प्रकल्प को पहुंचाएंगे. हिंदू राष्ट्र के सपनों को साकार करने के लिए घर-घर से कट्टर हिंदुओं को बाहर लाया जाएगा.''

उन्होंने आगे ये भी कहा कि दुनिया को आप बदलना चाहते हैं, तो पहले देश को बदलें, देश को बदलना चाहते हैं, तो पहले जिलों को बदलें. इसी तरह समाज, घर और व्यक्ति को बदलना होगा. इसके साथ ही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है, तो पहले हिंदू राज्य बनाना होंगे, हिंदू जिले और गांव बनाने होंगे, और हिंदू गांव, घर और कट्टर हिंदू बनाने होंगे.