Uddhav Thackeray Hoarding: शिव सेना यूबीटी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कुछ ऐसे होर्डिंग्स मुंबई की सड़कों पर लगे हैं, जिसके बाद से राजनीति तेज हो गई है. दरअसल, इन होर्डिंग्स पर उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर के साथ औरंगजेब की तस्वीर दिख रही है. जानकारी के अनुसार, ये पोस्टर्स बीती रात लगाए गए हैं. हालांकि, इन्हें किसने लगाया है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. 


मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. 



दीपक केसरकर ने साधा निशान
उद्धव ठाकरे के चेहरे के साथ होर्डिंग की तस्वीर वायरल होने पर अब राजनीति गरमाने लगी है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दीपक केसरकर इस मामले में उद्धव ठाकरे पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे का औरंगजेब के प्रति प्यार साफ देखा जा सकता है. साथ ही केसरकर ने चेतावनी देने के लहजे में कहा कि हिन्दुत्व के साथ समझौता करने वाों को छत्रपति शिवाजी महाराज कभी माफ नहीं करेंगे.


उद्धव और अंबेडकर के साथ क्यों लगाई गई औरंगजेब की तस्वीर?
ये पोस्टर तब सामने आए जब बाबासाहेब अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) में औरंगजेब की कब्र पर जाकर मुगल बादशाह को पुष्पांजलि अर्पित करके विवाद खड़ा कर दिया था. उनकी यात्रा अहमदनगर और विशेष रूप से कोल्हापुर में सांप्रदायिक तनाव के कुछ दिनों बाद हुई थी, जिसमें कुछ मुस्लिम कॉलेज छात्रों द्वारा औरंगजेब पर व्हाट्सएप स्टेटस और ऑडियो संदेश पोस्ट करने के बाद हिंसा देखी गई थी, जिससे हिंदू संगठन भड़क गए थे. बता दें, प्रकाश अंबेडकर के इस कदम से बीजेपी ने उद्धव गुट पर भी निशाना साधा था.


यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics News: 'वे हमें गोली मार सकते हैं...', उद्धव ठाकरे की सुरक्षा कम करने पर संजय राउत का बड़ा बयान