Maharashtra News: महाराष्ट्र के वर्धा (Wardha) में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के खिलाफ नारेबाजी की घटना सामने आई है. दरअस्ल सीएम शिंदे वर्धा में आयोजित एक साहित्य सम्मेलन में पहुंचे थे. तभी दो लोगों ने उनके सामने विदर्भ राज्य (Vidarbha State) की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने इसके बाद दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया
जब सीएम शिंदे कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान दो लोगों ने विदर्भ राज्य की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत दोनों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
महाराष्ट्र में फिर उठी विदर्भ को अलग राज्य बनाने की मांग
बता दें कि महाराष्ट्र में एक वर्ग लंबे समय से विदर्भ को अलग राज्य बनाने की मांग कर रहा है. उनका आरोप है कि दशकों से इस क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है. महाराष्ट्र का विदर्भ क्षेत्र बिजली उत्पादन, खनिज और जंगलों से समृद्ध है. विदर्भ में यवतमाल, अकोला, अमरावती, वर्धा, बुलढाणा, वाशिम, नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा, गढ़चिरौली और गोंदिया जैसे 11 जिले शामिल हैं. यही नहीं इस क्षेत्र ने महाराष्ट्र को चार मुख्यमंत्री दिये हैं जिनमें वसंतराव नाइक, मरोतराव कन्नमवार, सुधाकरराव नाइक और देवेंद्र फडणवीस का नाम शामिल है.
विदर्भ-मराठावाड़ा में 1 हजार किसानों ने की आत्महत्या- दानवे
शिवसेना यूबीटी नेता अंबादास दानवे ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले चार महीनों में विदर्भ और मराठावाड़ा क्षेत्र में 1 हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है इसके बावजूद राज्य सरकार ने इस इलाके को बाढ़ प्रभावित घोषित नहीं किया है.
'फसलों के नुकसान का ठीक से आकलन नहीं कर रही सरकार'
विधान परिषद में 'अंतिम सप्ताह' के प्रस्ताव पर बोलते हुए, विपक्ष के नेता दानवे ने कहा कि भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है और कई किसान कर्ज में डूबे हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि फसलों के नुकसान का आकलन सरकार द्वारा ठीक से नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि किसानों को न्यूनतम 37000 करोड़ रुपए की सहायता की जरूरत है जबकि राज्य सरकार ने केवल 700 करोड़ रुपए ही वितरित किये हैं. उन्होंने कहा कि 52 लाख किसानों ने बीमा कंपनियों से मुआवजे के लिए आवेदन किया था, ये कंपनियां लाभ तो कमा रही हैं लेकिन किसानों को पैसा नहीं दे रही हैं.
विपक्ष को विदर्भ से कोई लगाव नहीं- सीएम शिंदे
इससे पहले दिसंबर में सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था विपक्षी दलों में विदर्भ को लेकर कोई लगाव नहीं है. उन्होंने कहा था कि नागपुर में हुए विधानसभा के सत्र में इन दलों ने विदर्भ के मुद्दों को नहीं उठाया.