महाराष्ट्र में आगामी निकाय चुनाव से पहले शिवसेना ज़ोर शोर से तैयारियों में जुटती नजर आ रही है. इसी कड़ी में सोमवार (25 अगस्त) को शिवसेना के पक्ष प्रवेश अभियान को ठाणे और कल्याण-डोंबिवली में बड़ी सफलता मिली है. कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के दो पूर्व नगरसेवक राजन मराठे और ज्योति मराठे ने शिवसेना का दामन थाम लिया.
वहीं, ठाणे महानगरपालिका के राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के पूर्व नगरसेवक बाबाजी पाटील ने भी शिवसेना में प्रवेश कर पार्टी का ‘धनुष-बाण’ हाथों में लिया. यह पक्ष प्रवेश कार्यक्रम महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना के शीर्ष नेता एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में संपन्न हुआ.
डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
इस मौके पर शिवसेना संसदीय दल के नेता और कल्याण लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, विधायक राजेश मोरे और शिवसेना के सचिव राम रेपाले भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में कल्याण लोकसभा क्षेत्र में कई जनहितकारी और विकासात्मक कार्य हुए हैं. उन्होंने याद दिलाया कि जब वे ढाई साल तक मुख्यमंत्री रहे, तब एमएमआर (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन) में विकास की गति और तेज हुई.
डिप्टी सीएण शिंदे ने दावा किया कि इन्हीं कार्यों से प्रभावित होकर विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि शिवसेना में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में महायुति को भारी सफलता मिलेगी.
स्थानीय राजनीति पर पड़ेगा प्रभाव?
पक्ष प्रवेश में राजन मराठे और ज्योति मराठे के साथ कल्याण-डोंबिवली से उपशहर अध्यक्ष किशोर कोशिंबकर, सुरेश मराठे, रविंद्र बोबडे, संजय तावडे, केतन खानविलकर और सुधीर थोरात समेत सैकड़ों पदाधिकारी शिवसेना में शामिल हुए. इसी तरह, ठाणे में बाबाजी पाटील और आकाश पाटील ने भी शिवसेना का दामन थाम लिया. इस बड़े पैमाने पर हुए पक्ष प्रवेश को स्थानीय राजनीति में महत्त्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है.