देश के अलग-अलग हिस्सों में तुर्किए के प्रोजेक्ट्स और प्रोडक्ट्स का विरोध किया जा रहा है. इस पर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता हुसैन दलवई ने कहा कि बिल्कुल करना चाहिए. इसमें कोई सवाल नहीं है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि तुर्किए ने पाकिस्तान को एक तरह से डायरेक्ट मदद की है.
'तुर्किए से ज्यादा मदद चीन ने की'
हुसैन दलवई ने कहा, "लेकिन तुर्किए से ज्यादा मदद अगर किसी ने की होगी तो चीन है. चीन का यहां 13 फीसदी इंपोर्ट है. ये बड़ी बड़ी मशीनरी वो चीन की हैं. तो वो भी बंद करो. क्योंकि बड़े पैमाने पर चीन का इंपोर्ट और सप्लाई वो दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में आता है. वो बंद करो फिर चीन कैसे पाकिस्तान की मदद करता है वो दिखाई देगा."
बीएसएफ जवान की रिहाई पर क्या बोले?
न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में उन्होंने कहा, "अच्छी बात है. अगर उनके कुछ पकड़े गए हैं तो उनको भी छोड़ना चाहिए. ये तो मानवता की बात है. ये इंसानियत की बात है. उन्होंने किया वो ठीक बात है."
पुणे में तुर्किए के सेब का विरोध
बता दें कि पुणे में व्यापारियों ने तुर्किए के सेब का विरोध किया है. पुणे के एपीएमसी मार्केट के सेब व्यापारी सुयोद जेंडे ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, "बायकॉट किया क्योंकि पांच-छह दिन पहले से पाकिस्तान को उसने सपोर्ट किया. तुर्किए का अपना कुछ भी नहीं था. इंडिया सिर्फ पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ था. उसके बीच में तुर्किए के आने का कोई मतलब नहीं था."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "तुर्किए ने पाकिस्तान को ड्रोन दिए. फिर ड्रोन अटैक हो गया. हमलोगों ने ये सोचा कि देशभक्ति के ऊपर हम भी कुछ करेंगे. हमारा जो रिटेलर ग्राहक है, रोज हमारे हजार बॉक्स मार्केट के बिकते हैं...जो हमारा रिटेल कस्टमर है वही बोल रहे हैं कि हमें तुर्किए का सेब नहीं चाहिए."