Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नर तहसील से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई, जो पूरी तरह फिल्मी स्टाइल में अंजाम दी गई. इस घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है और अब यह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
चोर ने महिला की चेन या बैग को छीना
जानकारी के अनुसार, महिला अपने घर के पास किसी काम से जा रही थी. जैसे ही वह बिल्डिंग के अंदर दाखिल हुई, एक शातिर चोर अचानक पीछे से वहां पहुंच गया. वह महिला के पास आया और एक झटके में उसकी चेन या बैग को छीन लिया. घटना इतनी तेजी से हुई कि महिला को कुछ समझने तक का मौका नहीं मिला. चोर लूट करने के बाद वहां से तुरंत भाग गया. महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था.
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर महिला के पीछे-पीछे बिल्डिंग में दाखिल होता है और फिर अचानक उस पर हमला करता है.
पुलिस ने मामले की शुरु की जांच
पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है. पुलिस टीम इलाके के अन्य सीसीटीवी फुटेज और पुराने अपराधियों की जांच में भी जुटी है, ताकि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जा सके.
इस घटना से इलाके में डर का माहौल है. स्थानीय नागरिकों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं और प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Video: गड्ढे में फिसली स्कूटी, फिर कार ने कुचल दिया, 61 साल के बुजुर्ग की दर्दनाक मौत