Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे में एक ट्रेन के अंदर महिला से छेड़छाड़ के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. ठाणे रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उपनगरीय ट्रेन के अंदर एक महिला यात्री से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में 22 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. 

आरोपी पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज32 वर्षीय महिला ने रेलवे पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. अधिकारी के कहा कि महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि गुरुवार को जब वह जनरल कोच में यात्रा कर रही थी तो आरोपी उसके पास आया और धार्मिक यात्रा के लिए पैसे मांगे. उसने उसे 10 रुपए दिए. बाद में उसने उसे गलत तरीके से छुआ.

अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति पर आईपीसी की धाराओं के तहत यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच भी कर रही है.

छेड़छाड़ के आरोपी को GRP ने किया था गिरफ्तारवहीं पिछले महीने मुंबई से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां एक लोकल ट्रेन में भीड़ की वजह से जनरल डिब्बे खचाखच भरे थे. इस दौरान एक 25 वर्षीय व्यक्ति ने महिला से छेड़छाड़ की. 25 वर्षीय महिला अपने ऑफिस के सहकर्मी के साथ यात्रा कर रही थी. बांद्रा और खार स्टेशनों के बीच रात के 8 बजे के करीब यह घटना हुई.

जब विश्वकर्मा बांद्रा में गोरेगांव जाने वाली ट्रेन में विश्वकर्मा जोगेश्वरी का रहने वाला श्रवण कुमार चढा. वो महिला के पास खड़ा हो गया और उसे गलत तरीके से छूने लगा. इसके बाद महिला ने शोर मचाया तो आरोपी को ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने पकड़ किया. इसके बाद आरोपी को जीआरपी को सौंप दिया गया. पुलिस ने आरोपी श्रवण कुमार पर आईपीसी की धारा 354 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया.  

यह भी पढ़ें: Pune Porsche Car Accident: पुणे एक्सीडेंट केस में नाबालिग आरोपी की मां गिरफ्तार, बेटे को बचाने के लिए बदला था ब्लड सैंपल