Objectionable Remarks On Shivaji Maharaj: सोशल मीडिया पर छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने शनिवार को एक नाबालिग को हिरासत में लिया. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

भिवंडी के शांति नगर थाने के अधिकारी ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153-ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 295-ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ऑटोरिक्शा चालक ने की थी नाबालिग के खिलाफ शिकायतअधिकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ऑटोरिक्शा चालक ने आरोप लगाया है कि उसने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर नाबालिग आरोपी द्वारा साझा किया गया एक पोस्ट देखा, जिसमें शिवाजी महाराज के बारे अपमानजनक टिप्पणी की गई हैं. अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने दावा किया कि टिप्पणी ने उन नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जो शिवाजी महाराज का सम्मान करते हैं.

अधिकारी ने कहा कि नाबालिग आरोपी को पुलिस ने शनिवार को हिरासत में ले लिया और उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया. आरोपी ने टीपू सुल्तान को किंग ऑफ इंडिया भी कहा था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.

शिवाजी महाराज को लेकर पिछले साल भी हुआ था विवादबता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा3 शिवाजी महाराज को लेकर की गई टिप्पणी पर जमकर बवाल हुआ था, इस विवाद के  चलते उन्हें अपनी कुर्सी तक गवांनी पड़ी थी. कोश्यारी ने  औरंगाबाद के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से करते हुए कहा था छत्रपति शिवाजी पुराने जमाने के आदर्श थे जबकि गडकरी नए जमाने के आदर्श हैं.

यह भी पढ़ें: Thane News: स्कूल फीस नहीं चुकाने पर टीचर ने छात्रों को दी सजा, 30 बार कॉपी में लिखवाया ये नोट, हुई सस्पेंड