Maharashtra News: महाराष्ट्र पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके किस्से सुनकर हर कोई हैरान रह गया. ठाणे क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो चोरी करने से पहले नकली बालों की विग लगाकर अपना हुलिया बदल लेता था. इसके अलावा वह चोरी करने के बाद हवाई जहाज से असम अपने गांव चला जाता था.


दरअसल पुणे की भिवंडी क्राइम ब्रांच की टीम नारपोली पुलिस थाने में दर्ज सेंधमारी के मामले में फरार चल रहे चोर की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पता चला कि आरोपी मोइनुल अब्दुल मलिक इस्लाम असम में छुपकर बैठा है. इसके बाद भिवंडी क्राइम ब्रांच की टीम ने असम के मुराजर पुलिस थाने की मदद से मोइनुल अब्दुल मलिक इस्लाम को गिरफ्तार किया.


फ्लाइट से करता था सफर
ठाणे क्राइम ब्रांच के उपायुक्त शिवराज पाटिल ने बताया कि आरोपी मोइनुल अब्दुल मलिक इस्लाम असम से गिरफ्तार किया गया है. यह सेंधमारी करने के लिए असम से मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई की बस्ती में आया करता था और यहां पर सेंधमारी करने के बाद हवाई जहाज से असम और नागालैंड में अपनी जानकारी छुपाकर रहता था. उन्होंने आगे बताया कि इस बीच एक दिन भिवंडी क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि मोइनुल अब्दुल मलिक इस्लाम असम के होजाई इलाके में छुपकर बैठा है. 


वहीं ठाणे पुलिस जब असम के होजाई पहुंची तो उसने पुलिस को देखकर पहले मंजिल से छलांग लगा दी. जिससे उसके पैर में चोट आ गई. इसके बाद उसे वहीं के कोर्ट में पेश किया गया और ठाणे लाया गया. अब ठाणे कोर्ट ने उसे 15 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. ठाणे क्राइम ब्रांच उपयुक्त शिवराज पाटिल ने आगे बताया कि मोइनुल अब्दुल मलिक इस्लाम सेंधमारी करने के बाद अपने ठिकाने लगातर बदलता रहता था. वह मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं करता है. साथ ही वह नकली विग भी रगाता था, इससे आरोपी को पकड़ने में दिक्कत हो रही थी.


फिलहाल पुलिस ने मोइनुल अब्दुल मलिक इस्लाम को अब असम से गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने उसके पास से 62 लाख 24 हजार रुपये का 899 ग्राम सोना बरामद किया है. मोइनुल अब्दुल मलिक इस्लाम के खिलाफ ठाणे, मुंबई, नवी मुंबई और भिवंडी के थाने में 22 मामले दर्ज है.


(नम्रता दुबे की रिपोर्ट)



यह भी पढ़ें: Exclusive: कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड की नाराजगी पर प्रियंका चतुर्वेदी की दो टूक, जानें क्या कहा?