Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुंबई, जो अपने व्यस्त ट्रैफिक और तेज रफ्तार जीवनशैली के लिए जाना जाता है. एक बार फिर अपराधियों के निशाने पर आ गया है. ठक-ठक गैंग नाम के गिरोह ने एक बार फिर अपनी दहशत फैलाई, जब उन्होंने चलती गाड़ी से एक आईफोन चुरा लिया. यह पूरी घटना एक कार की डैशकैम में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कैसे गैंग के सदस्यों का ध्यान भटकाकर गाड़ी से कीमती सामान छीन लिया. इस घटना ने एक बार फिर मुंबई पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
क्या है पूरा मामला?
डैशकैम फुटेज में देखा जा सकता है कि कार चलाते समय अचानक एक व्यक्ति गाड़ी के बगल में आता है और जोर-जोर से खिड़की बजाने लगता है. इस दौरान ड्राइवर का ध्यान भटकाने के लिए एक और व्यक्ति ड्राइवर वाली खिड़की पर आ जाता है, जैसे ही ड्राइवर का ध्यान भटका, गैंग के एक व्यक्ति ने फ्रंट सीट से आईफोन छीन लिया और फरार हो गया.
पुलिस गैंग की तलाश में जुटी
इस पूरी घटना को कार की डैशकैम ने रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में वायरल हो गया. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि गैंग के सदस्यों ने बेहद चतुराई से इस वारदात को अंजाम दिया. ड्राइवर ने बताया कि घटना के बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने मुंबई पुलिस से अपील की कि वे इस गैंग को पकड़ें और सख्त सजा दें. इस घटना के बाद मंबुई पुलिस ने तुंरत कार्रवाई शुरू की और वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि वे सीसीटीवी फुटेज और डैशकैम रिकॉर्डिंग की मदद से गैंग के सदस्यों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं.