Tahawwur Rana Death Sentence Demand: 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अब भारत में है. देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी 'नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी' यानी NIA उससे पूछताछ कर रही है. कल (गुरुवार, 10 अप्रैल) तहव्वुर राणा को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे कोर्ट ने 18 दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया है.

आतंकी हमले में प्रभावित लोगों की यह मांगएक तरफ जांच एजेंसियां सबूत इकट्ठा करने और इस आतंकी हमले से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने में व्यस्त है तो वहीं अब इस आतंकी हमले से प्रभावित लोगों के साथ-साथ समाज का अलग अलग तबका यही मांग कर रहा है कि तहव्वुर राणा को फांसी पर लटका दिया जाए.

मुंबई में लगे ये बैनरऐसी ही एक मांग मुंबई के अलग-अलग इलाकों में हो रही है. आतंकी तहव्वुर राणा को फांसी देने और मुंबई हमले में जान गंवाने वाले 166 लोगों को न्याय दिलाने के लिए बैनर लगाए गए हैं.

लिखा गया 'मोदी है तो मुमकिन है'बैनर के माध्यम से आतंकी राणा को अमेरिका से भारत लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया जा रहा है. मुंबई में लगे पोस्टर्स पर यह भी लिखा गया है कि 'मोदी है तो मुमकिन है.'

'जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को मिलेगी खुशी'अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उपाध्यक्ष नागेश समर बहादुर सिंह की तरफ से यह पोस्टर लगाया गया है. नागेश कहते हैं कि इस हमले से मुंबई दहल उठी थी और कइयों की जान गई थी. इन 166 लोगों की आत्मा को शांति मिले, इसलिए हमने फांसी की मांग की है. तहव्वुर राणा को फांसी मिलने पर मृतकों के परिवार को भी खुशी मिलेगी.

सीएम देवेंद्र फडणवीस की भी आई प्रतिक्रियामहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्हें इस बात का अत्यंत संतोष और गर्व है कि तहव्वुर हुसैन राणा जैसे आतंकी को भारत ला गया है. यह केवल एक व्यक्ति की वापसी नहीं है, बल्कि 26/11 मुंबई हमले के पीड़ितों के न्याय की दिशा में एक निर्णायक कदम है.

यह भी पढ़ें: नाशिक में स्कूल छात्रों के बैग से मिले कंडोम, तंबाकू और चाकू! कटवाए गए स्टाइलिश बाल, पुलिस ने क्या बताया?