Sushma Andhare on Sanjay Shirsat: ठाकरे गुट की उपनेता सुषमा अंधारे ने छत्रपति संभाजीनगर थाने में शिवसेना नेता संजय शिरसाट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. दावा किया जा रहा है कि इस मामले में संजय शिरसाट को क्लीन चिट मिल गई है. हालांकि, इस दावे को राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रूपाली चाकणकर ने खारिज कर दिया है.


आखिर क्या है पूरा मामला?
विधायक संजय शिरसाट ने छत्रपति संभाजीनगर में एक कार्यक्रम में सुषमा अंधारे की आलोचना की थी. इस आलोचना के चलते सुषमा अंधारे ने परली थाने में शिरसाट के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. हालांकि चूंकि यह मामला छत्रपति संभाजीनगर का है, इसलिए यहां थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. लोकसत्ता में छपी खबर के अनुसार, सुषमा अंधारे ने इस शिकायत में छेड़छाड़ और मानहानि का दावा किया था. खबरें आ रही हैं कि संजय शिरसाट को इस मामले से क्लीन चिट मिल गई है.


खबरें आ रही हैं कि सुषमा अंधारे द्वारा की गई शिकायत पर संजय शिरसाट को क्लीन चिट मिल गई है. इस संबंध में पत्र चार दिन पहले सुषमा अंधारे को भेजा जा चुका है. जब संजय शिरसाट ने आलोचना की तो सुषमा अंधारे मौजूद नहीं थीं. इसलिए कहा जा रहा है कि शिरसाट को यह कहते हुए क्लीन चिट दे दी गई है कि उनके सामने कोई छेड़छाड़ नहीं है.


रूपाली चाकणकर ने क्या कहा?
रूपाली चाकणकर ने कहा, “जब सुषमा अंधारे ने पुलिस शिकायत दर्ज की, तो दर्ज नहीं की गई. इसलिए उसने राज्य महिला आयोग में शिकायत की. राज्य महिला आयोग को शिकायत मिलने के बाद संबंधित पुलिस विभाग को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. पुलिस रिपोर्ट राज्य महिला आयोग द्वारा प्राप्त की गई थी.


इस रिपोर्ट में जांच अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में जांच करते समय कानूनी दिक्कतें आ रही हैं. इस जांच में हम सरकारी वकीलों की मदद लेंगे और उनका फीडबैक लेंगे. रिपोर्ट से इतना कुछ कहा गया है. चाकणकर ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य महिला आयोग को यह रिपोर्ट नहीं मिली है कि संजय शिरसाट को क्लीन चिट दे दी गई है. वह टीवी9 मराठी को दिए एक इंटरव्यू में बोल रही थीं.


संजय शिरसाट की प्रतिक्रिया
शिरसाट ने कहा, "मैंने बार-बार कहा है कि मैंने कोई झूठा बयान नहीं दिया है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए NCP ने बनाया ये प्लान, इन दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारने की तैयारी