सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सीजेआई बीआर गवई के सामने एक वकील ने नारेबाजी की. साथ ही जूता निकालने का भी प्रयास किया. इसके बाद सुरक्षा को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. वहीं अब इस पर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. घटना पर शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने चिंता जताई है.
सुप्रिया सुले ने कहा, "देश के मुख्य न्यायाधीश पर न्यायालय में ही हमले का प्रयास होना निश्चित रूप से अत्यंत स्तब्धकारी और चिंताजनक है. यह किसी न किसी रूप में न्यायपालिका पर दबाव बनाने का प्रयास है. यह निश्चित रूप से स्वस्थ लोकतंत्र के हित में नहीं है."
उन्होंने आगे कहा, "मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि न्यायाधीशों का इस प्रकार अपमान करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, और न्यायपालिका का सम्मान बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए जांए."