Sudhakar Badgujar Joins BJP: शिवसेना यूबीटी के पूर्व नेता सुधाकर बडगुजर और बबनराव घोलप ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता ली. इसके बाद से पार्टी के अंदर असंतोष की स्थिति बन गई. इससे पहले महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, कैबिनेट मंत्री रवींद्र चव्हाण सहित कई सीनियर नेताओं ने बडगुजर के बीजेपी में आने की जानकारी न होने का दावा किया था.
सुधाकर बडगुजर मुंबई बीजेपी के कार्यालय में सीनियर नेता गिरीश महाजन की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. इससे कुछ समय पहले ही बावनकुले ने यह दावा किया था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने यह भी बताया था कि सुधाकर बडगुजर के बीजेपी में शामिल होने के खिलाफ नासिक के नेताओं ने विरोध दर्ज कराया था. पार्टी में किसी के भी शामिल होने का फैसला स्थानीय नेताओं, सांसदों और विधायकों के साथ विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाता है.
यही बात बीजेपी के मंत्री रवींद्र चव्हाण ने भी कही थी कि उन्हें बडगुजर के पार्टी में शामिल होने की कोई जानकारी नहीं है. इससे कंफ्यूजन और बढ़ गया.
चंद्रशेखर बावनकुले ने किया स्पष्टइन सबके बाद बावनकुले ने बडगुजर और घोलप का निजी तौर स्वागत किया. इसपर स्पष्टता देते हुए चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि उन्हें यह उम्मीद थी कि बडगुजर के शामिल होने में कुछ समय है और बड़े समारोह में वह सदस्यता ग्रहण करेंगे, लेकिन गिरीश महाजन ने मंगलवार को ही यह कार्यक्रम रख दिया, जिसके चलते कुछ कंफ्यूजन हो गया.
बडगुजर को बीजेपी में नहीं चाहते थे चंद्रशेखर बावनकुलेबीजेपी के सूत्रों की मानें तो मकाऊ कसीनो कांड को देखते हुए चंद्रशेखर बावनकुले नहीं चाहते थे कि बडगुजर बीजेपी में शामिल हों. दरअसल, साल 2023 में मकाऊ में जुआ खेलते हुए चंद्रशेख बावनकुले की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिन्हें शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने शेयर किया था. आशंका जताई जा रही थी कि ये तस्वीरें लीक होने में सुधाकर बडगुजर का हाथ था.
बीजेपी के एक सीनियर नेता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि बावनकुले मकाऊ कसीनो मामले के चलते ही सुधाकर बडगुजर के बीजेपी में शामिल होने का विरोध कर रहे थे. हालांकि, गिरीश महाजन ने महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष के विरोध के बाद भी सुधाकर बडगुजर को सदस्यता दिलाई.
नासिक इकाई में भी था विरोधसुधाकर बडगुजर के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी की नासिक इकाई भी खुश नहीं थी. बीजेपी विधायक सीमा हिरे और कुछ पूर्व पार्षद ने साफ तौर पर इसका विरोध किया. सीमा हिरे ने कहा, "मैं उन लोगों में से थी जिन्होंने बडगुजर को देशद्रोही कहा था. उन्होंने मेरे खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. उन पर गंभीर आरोप हैं. हम उन्हें पार्टी में कैसे स्वीकार कर सकते हैं?"
1993 ब्लास्ट केस के आरोपी के साथ दिखे थे सुधाकर बडगुजरदरअसल, सुधाकर बडगुजर को लेकर एक विवाद फिर सामने आया. यह विवाद 2023 से जुड़े एक वीडियो का है, जिसमें बडगुजर सलीम 'कुत्ता'के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वही सलीम है, जिसका 1993 मुंबई ब्लास्ट केस में हाथ था. शिवसेना (यूबीटी) पर जब आरोप लगे तब पार्टी ने बीजेपी की आलोचना का जवाब देते हुए कहा था कि बीजेपी के पदाधिकारी भी उसी कार्यक्रम में शामिल हुए थे.