Solapur Fire News: महाराष्ट्र के सोलापुर एमआईडीसी के सेंट्रल इंडस्ट्री कारखाने में लगी आग ने एक बार फिर भीषण रूप ले लिया है. कुछ समय पहले आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन अचानक आग फिर भड़कने से दमकल विभाग के सामने चुनौती बढ़ गई है. इस आग में कुल 8 लोगों की मौत हो गई. बचाव अभियान के दौरान अग्निशमन प्रमुख सहित कुल दो कर्मी घायल हो गए. 

Continues below advertisement

दरअसल, सोलापुर के अक्कलकोट रोड पर एमआईडीसी स्थित सेंट्रल इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में आज तड़के करीब तीन बजे भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर भेजी गई. सुबह करीब साढ़े पांच बजे अग्निशमन विभाग ने तीन श्रमिकों के शवों को आग से बाहर निकाला. 

8 लोगों की हो चुकी है मौतजब फैक्ट्री मालिक और उसके परिवार के अंदर फंसे होने की बात पता चली तो फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में करीब 14 घंटे लग गए. आग इतनी बड़ी थी कि अग्निशमन विभाग की टीम ने दीवार तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की. हालांकि, 14 घंटे बाद आग पर काबू पाने के बाद पांच और लोगों के शव बरामद किए गए. इस घटना में अब तक कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Continues below advertisement

इन लोगों की गई जानदम घुटने से मरने वालों के नाम हैं सेंट्रल इंडस्ट्रीज के मालिक उस्मान मंसूरी, उम्र 87, अनस मंसूरी, उम्र 24, शिफा मंसूरी, उम्र 22, यूसुफ मंसूरी, उम्र एक, आयशा बागवान, उम्र 38, महताब बागवान, उम्र 51, हिना बागवान, उम्र 35 और सलमान बागवान, उम्र 38. 

पा लिया था काबू, फिर भड़की आगरविवार (18 मई) को शाम करीब पांच बजे आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन एक घंटे के भीतर ही आग ने फिर से भीषण रूप धारण कर लिया. आग के दोबारा भड़कने से अग्निशमन कर्मियों के सामने बड़ी चुनौती उत्पन्न हो गई है, जो सुबह से ही काम कर रहे हैं. चूंकि पूरा इलाका औद्योगिक क्षेत्र है, इसलिए अग्निशमन विभाग को अन्य फैक्ट्रियों को प्रभावित होने से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करना पड़ा.

डिप्टी सीएम शिंदे दिया वित्तीय मदद का भरोसावहीं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोलापुर के अक्कलकोट एमआईडीसी स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल में लगी आग के संबंध में जानकारी ली. एकनाथ शिंदे ने सोलापुर जिला कलेक्टर कुमार आशीर्वाद के साथ फोन पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने सेंट्रल टेक्सटाइल अग्निकांड के संबंध में संपूर्ण तंत्र को कार्रवाई में लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही आग में मारे गए लोगों को वित्तीय सहायता का आश्वासन भी दिया है.