Solapur Bus Accident: महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज रविवार सुबह सोलापुर (Solapur) जिले के अक्कलकोट के टेंपल टाउन के पास सड़क के किनारे से टकराने के बाद महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस के पलट जाने से लगभग 30 यात्री घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गंभीर चोटों और फ्रैक्चर वाले लोगों को 50,000 रुपये की सहायता की घोषणा की.

मुड़ते समय पलटी बस

सोलापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना सुबह करीब 10.20 बजे हुई जब कर्नाटक के सोलापुर से गनागापुर जा रही बस अक्कलकोट शहर से रुकने के बाद जा रही थी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थल अक्कलकोट शहर से करीब तीन किलोमीटर और सोलापुर शहर से 40 किलोमीटर दूर है. पुलिस उपाधीक्षक (डीसीपी) राजेंद्र सिंह गौड़ ने कहा कि "प्राथमिक जांच से पता चलता है कि अक्कलकोट से निकलने के बाद, यह दांई ओर मुड़ रही थी जब यह सड़क के किनारे से टकराई और अक्कलकोट से मैनदारगी रोड पर पलट गई."

Thane News: ठाणे पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 महिलाओं को ऐसे छुड़ाया

बस में सवार थे 42 यात्री

अक्कलकोट (उत्तर) पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक महेश भाविशेटी ने कहा कि “बस में 42 यात्री थे. उनमें से लगभग 30 को चोटें लगीं, जिनमें मामूली प्रकार से लेकर फ्रैक्चर तक शामिल थे. घायलों का इलाज क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है." मुख्यमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में कहा गया है कि “मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पुलिस और एमएसआरटीसी के अधिकारियों ने अक्कलकोट के पास सोलापुर गंगापुर बस की दुर्घटना के बारे में जानकारी दी है. सीएम ने अधिकारियों को बस में सवार घायलों और अन्य यात्रियों को हर संभव राहत मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से उन लोगों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की है, जिन्हें विशेष रूप से गंभीर चोटें और फ्रैक्चर हुए हैं.”

Mumbai News: कोर्ट में पेशी के लिए आए आरोपी ने चुराया वकील का मोबाइल, पुलिस ने ऐसे किया ट्रेस