Maharashtra Covid19 Death Update: महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर में हुई मौतों को लेकर एक हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आया है. ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि तीसरी लहर या ओमिक्रोन वेव के दौरान कोरोना संक्रमितों की मौत में एक बड़ा हिस्सा ऐसे लोगों का है जिनकी मौत अन्य कारणों से हुई है. लेकिन वे कोरोना के संक्रमण की चपेट में भी थे.


हालिया रिपोर्ट में सामने आया कि इन मौतों में करीब 78 लोग ऐसे थी जिनकी मौत का कारण फांसी, बिजली का करंट लगना, सांप का काटना, जहर देना, डूबना और सड़क दुर्घटना थी. इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा एवं औषधि विभाग ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ''फिलहाल इस महामारी के खत्म होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. ऐसे में अस्पताल में भर्ती होने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच करना जरूरी है. भले ही उनकी मौत का कारण कुछ और ही रहा हो. ऐसे में कई लोग मौत के कोरोना से संक्रमित भी पाए जाते हैं. जिससे राज्य की मृत्यु दर में इजाफा होता है.''


आंकड़ों को मुताबिक इस साल जनवरी में 880 मौतों में करीब 9 प्रतिशत ऐसी मौत भी शामिल हैं जिनकी मौत का कारण कुछ और है, लेकिन वे कोरोना संक्रमित भी थे. 


राज्य में कोरोना के मामलों में आई कमी


महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को राज्य में कोरोना के 3,502 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले के मुकाबले 850 कम है. ताजा आंकड़ों के बाद अब राज्य में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,42,949 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 17 संक्रमितों की जान चली, इसके बाद अब राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,43,404 हो गई है.


यह भी पढ़ें


शिव सेना सांसद Sanjay Raut का बड़ा दावा, 'बहुत कर लिया बर्दाश्त, अब BJP के साढ़े तीन नेता जाएंगे जेल'


महाराष्ट्र सरकार की शराब नीति के खिलाफ अनशन नहीं करेंगे अन्ना हजारे, जानिए क्या है वजह