Nagpur News: महाराष्ट्र में नागपुर से जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में बेपटरी हो गयी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के इंजन के बाद की दो बोगियों के पांच पहिए देर रात तीन बजकर 42 मिनट पर डोंगरगढ़ यार्ड में बेपटरी हो गए. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो डिब्बों, एक सामान्य और एक शयनयान में कुल 40 यात्री सवार थे.
प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली थी ट्रेनअधिकारी ने बताया कि ट्रेन की गति धीमी थी, क्योंकि जिस समय यह घटना हुई ट्रेन लगभग डोंगरगढ़ प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली थी. उन्होंने बताया कि ट्रेन छत्तीसगढ़ में कोरबा से नागपुर में इतवारी जा रही थी. कोई यात्री घायल नहीं हुआ है. यात्रियों के नाश्ते-पानी के लिये इंतजाम किया गया है.
की जा रही जांचअधिकारी ने बताया कि गोंदिया और इतवारी से राहत ट्रेनों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है. प्रभावित बोगियों को हटा दिया गया है और ट्रेन राजनंदगांव और इतवारी की आगे की यात्रा पर रवाना हो गयी है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना के कारण की पड़ताल की जा रही है. रेल की पटरी और बोगियों के मापदंडों की भी जांच की जा रही है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बीती रात 3 बजकर 42 मिनट पर डोंगरगढ़ यार्ड में ट्रेन के इंजन के बगल में दो ट्रॉलियों के पांच पहिए पटरी से उतर गए. उन्होंने बताया कि ट्रेन छत्तीसगढ़ के कोरबा से नागपुर के इतवारी जा रही थी.
सोमवार को भी हुआ था हादसाबता दें कि सोमवार की रात भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ है. विजयनगरम जा रही एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना रात करीब 8.35 बजे हुई, जब ट्रेन चक्रधरपुर डिवीजन से भुवनेश्वर और कटक के रास्ते विजयनगरम जा रही थी. इस हादसे के बाद कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है.