Maharashtra: संजय राउत का PM मोदी और शाह पर निशाना, कहा- 'मराठा आरक्षण का मुद्दा सुलझा सकता है केंद्र, लेकिन....'
Maratha Reservation Protest: मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है. राउत का कहना है कि केंद्र आरक्षण का मुद्दा सुलझा सकता है.

Sanjay Raut on PM Modi and Amit Shah: शिवसेना (उद्धव ठाकरे बालासाहेब) गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि केवल केंद्र सरकार ही मराठा आरक्षण मुद्दे का समाधान ढूंढ सकती है लेकिन जब महाराष्ट्र जल रहा है तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. राज्यसभा सांसद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनके दल का मानना है कि महाराष्ट्र में मराठाओं को आरक्षण दिया जाना चाहिए लेकिन इसके लिए अन्य समुदायों के मौजूदा कोटे से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. राउत ने कहा, ''केवल केंद्र सरकार ही ऐसा (मराठा आरक्षण मुद्दे का हल) कर सकती है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. महाराष्ट्र जल रहा है और अमित शाह छत्तीसगढ़ से लेकर मिजोरम तक चुनाव प्रचार कर रहे हैं.''
संजय राउत ने उठाये ये सवाल
उन्होंने कहा कि मोदी को मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे से बात करनी चाहिए जो आरक्षण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं. राउत ने सवाल उठाया, ''लोग आत्महत्या कर रहे हैं. अगर उन्हें (जरांगे) को कुछ हो गया तो महाराष्ट्र जलेगा. क्या आप महाराष्ट्र को जलने देना चाहते हैं.'' उन्होंने कहा कि मराठा समुदाय की मांग को पूरा करना एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार की भी जिम्मेदारी है.
मीडिया रिपोर्ट में छपी एक खबर के अनुसार, सांसद संजय राउत ने कहा था, 'महाराष्ट्र में आग लगी हुई है. मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र में लोग आत्महत्या कर रहे हैं. मनोज जारांगे पाटिल की जान खतरे में है. अगर उनके जीवन के साथ कुछ बुरा होता है, तो महाराष्ट्र जल जाएगा.' क्या सरकार महाराष्ट्र में आग लगाना चाहती है? क्या यह सब इसी बारे में है? पीएम मोदी को कम से कम मनोज जारांगे पाटिल से फोन पर बात करनी चाहिए. क्या उनके पास बात करने का भी समय नहीं है?”
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























