महाराष्ट्र में बदलेंगे सियासी समीकरण? शिवसेना-UBT ने की CM देवेंद्र फडणवीस की तारीफ, संजय राउत बोले- 'उनके साथ हमने...'
Maharashtra News: महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद भी वहां की राजनीति में हलचल तेज है. अब संजय राउत द्वारा सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करने की चर्चा सुर्खियों में है. जानें क्यों?

Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी और बीजेपी के बीच बढ़ती नजदीकियों की चर्चा मुंबई के सियासी गलियारों में चरम पर है. इस बीच शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में संगीत हमेशा रहता है. राजनीति में भी सुर और ताल हमेशा रहता है. हमने उनकी सराहना इसलिए की है क्योंकि उन्होंने अच्छा काम किया है.
उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जैसे जिलों में अगर नक्सलवादी समर्पण करते हैं और मुख्यधारा में आते हैं तो हम उसका स्वागत करते हैं. वहां देवेंद्र फडणवीस कोलार सिटी जैसा बनाना चाहते हैं इसलिए हम इसका स्वागत करते हैं."
Mumbai, Maharashtra: On Saamna editorial praising Maharashtra CM Devendra Fadanvis for the surrender of Naxals in Gadchiroli, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "I have seen the visuals of 10 Naxalites, surrendering their arms and accepting Indian constitution, so if… pic.twitter.com/3upYX48T2N
— ANI (@ANI) January 3, 2025
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत के मुताबिक, "सामना की परंपरा रही है, चाहे घोर विरोधी ही क्यों न हो, अगर कोई देश हित में काम करता है तो सामना उसे उठाता है. देश के सामने लाता है. देवेंद्र फडणवीस के साथ हमने वही काम किया है. राजनीति में टीका-टिप्पणी होती है और होती रहेगी, विपक्ष की जो जिम्मेदारी होती है, हम उसे निभाएंगे."
'गढ़चिरौली के विकास अच्छा कुछ नहीं'
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने सामना के संपादकीय पर कहा, "मैंने 10 नक्सलियों के हथियार डालने और भारतीय संविधान को स्वीकार करने के दृश्य देखे हैं. अगर कोई ऐसा करता है तो इसकी सराहना की जानी चाहिए. अगर गढ़चिरौली जैसे जिले का विकास होता है तो यह पूरे राज्य के लिए अच्छा है. अगर यह महाराष्ट्र का स्टील सिटी बन जाता है तो इससे बेहतर कुछ नहीं है."
संजय राउत के मुताबिक अगर यह सब देवेंद्र फडणवीस की पहल के बाद किया गया है और कोई इसकी सराहना नहीं कर रहा है, तो यह सही बात नहीं होगी. हम हमेशा अच्छी पहल की सराहना करते हैं। हमने पीएम मोदी की भी आलोचना की है, लेकिन जब वे कुछ अच्छा करते हैं, तो हम उनके द्वारा किए गए सभी अच्छे कामों के लिए उनकी सराहना करते हैं.
उन्होंने आगे कहा, "आज तक, यह एक पैटर्न था कि गढ़चिरौली में जो भी उद्योग आता है, लोग केवल उस उद्योगपति से जबरन वसूली के बारे में सोचते थे, जो गढ़चिरौली में कोई उद्योग शुरू करने की आकांक्षा रखता है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि चीजें बदल रही हैं और इसकी सराहना की जानी चाहिए." बता दें कि हाल ही में शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें: लाड़की बहिन योजना को लेकर महाराष्ट्र सरकार सख्त, मंत्री अदिति तटकरे ने बताया किन महिलाओं के कटेंगे नाम?
Source: IOCL





















