Priyanka Chaturvedi News: पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद को बढ़ावा देने के मुद्दे पर भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाक को एक्सपोज कर रहा है. सांसदों और अन्य वरिष्ठ जानकारों की टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), रूस और जापान पहुंच चुकी है. अन्य टीमें भी अलग-अलग देश जाने के लिए तैयार है. 

इस बीच उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हम पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान से आने वाली परेशानियों से जूझ रहे हैं. शिवसेना यूबीटी की सांसद चतुर्वेदी ने कहा, ''इस आउटरीच का उद्देश्य यह दिखाना है कि हम विपक्ष और सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं. यह भारत की आवाज है.''

पाकिस्तान को जवाबदेह ठहराना होगा- प्रियंका चतुर्वेदी

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ''पहलगाम में जो हुआ...पिछले तीन दशकों से हम पाकिस्तान से आने वाली परेशानियों से जूझ रहे हैं. पाकिस्तान अपने आतंकवादियों को बढ़ावा दे रहा है, उन्हें बढ़ावा दे रहा है जो वैश्विक स्तर पर जाकर आतंकी हमले करते हैं. जब तक पाकिस्तान को जवाबदेह नहीं ठहराया जाता, तब तक हर देश असुरक्षित है.''

आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हमला किया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों की मौत हुई है. इस बड़े ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया.

इसके साथ ही भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की साजिश को उजागर के लिए प्लान तैयार किया है.