महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और एमएएस प्रमुख राज ठाकरे साथ आए हैं. इस बीच बड़ा सवाल है राज्य में इंडिया गठबंधन (एमवीए) का स्वरूप कैसा होगा. शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे इंडिया गठबंधन में शामिल हैं और वो दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे हैं.
बैठक से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे से राज ठाकरे को लेकर सवाल किया गया. पत्रकारों ने पूछा कि क्या उनके चचेरे भाई राज ठाकरे भी इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे? इसपर उद्धव ने कहा, ''हम दोनों भाई समर्थ हैं कि हमें क्या करना है, हम दोनों करेंगे. हमें किसी तीसरे की आवश्यकता नहीं है.''
उन्होंने इस अटकलबाजी को खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी उनके चचेरे भाई राज ठाकरे के साथ फिर से जुड़ने के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ेगी.
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पांच जुलाई को 20 साल बाद एक मंच पर नजर आए थे. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वो भविष्य में साथ चुनाव लड़ेंगे. हालांकि राज ठाकरे ने इसपर तब कोई बयान नहीं दिया.
राज ठाकरे की एंट्री से उठे सवाल
उद्धव ठाकरे एमवीए में कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के साथ गठबंधन में हैं. इस गठबंधन ने लोकसभा और विधानसभा का चुनाव साथ लड़ा और इसमें मुकाबला महायुति रहा. अब राज ठाकरे की एंट्री के बाद सवाल उठ रहे थे कि कांग्रेस और शरद पवार की एमसीपी (एसपी) के साथ ठाकरे बंधु रहेंगे या फिर अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे.
महाराष्ट्र में इस साल के आखिरी में निकाय चुनाव हो सकते हैं. महायुति ज्यादातर शहरों में साथ लड़ेगा. हालांकि कुछ जगहों पर फ्रेंडली फाइट भी देखने को मिल सकता है.