Nilesh Rane on Nitesh Rane: महाराष्ट्र के सत्ताधारी गठबंधन महायुति में अनबन का माहौल लगातार बना हुआ है. आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर सत्ता और विपक्ष दोनों के ही नेता आक्रामक रुख अपना रहे हैं और एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. इसी क्रम में अब देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे के एक बयान से एकनाथ शिंदे के विधायक भड़क गए हैं. ये विधायक और कोई नहीं बल्कि मंत्री नितेश राणे के बड़े भाई निलेश राणे हैं.
हाल ही में निलेश राणे ने अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर पोस्ट लिखा, "नितेश को संभलकर बोलना चाहिए. जब हम मिले थे तो मैंने कुछ नहीं कहा था, लेकिन हमें हर बात को ध्यान में रखकर बोलना चाहिए."
नितेश राणे ने बीजेपी को बताया था 'सुप्रीम'दरअसल, कुछ दिन पहले नितेश राणे ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था, "सभी के पिता के रूप में, बीजेपी के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में बैठे हैं. यह सभी को याद रखना चाहिए. इसलिए, कोई चाहे कितनी भी ताकत दिखा ले, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं और महाराष्ट्र में के असलि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही हैं."
निलेश राणे बोले- भूलिए मत हम गठबंधन में हैंइसी पर जवाब देते हुए निलेश राणे ने नितेश राणे को नसीहत दी और लिखा, "बैठक में बोलना आसान है, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके भाषण से असल में किसको फायदा हो रहा है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम एक महागठबंधन में हैं."
जानकारी के लिए बता दें कि यूं तो निलेश राणे शिवसेना विधायक और नितेश राणे बीजेपी विधायक और मंत्री हैं, लेकिन असल में दोनों सगे भाई हैं. निलेश राणे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्मंत्री नारायण राणे के बड़े बेटे हैं और नितेश राणे छोटे बेटे. बड़े भाई निलेश राणे पहले बीजेपी में ही थे, लेकिन बाद में उन्होंने शिवसेना का दामन थाम लिया था.