Shrikant Shinde Shiv Samvad Yatra: मुंबई महानगरपालिका चुनाव के मद्देनजर शिव सेना पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए सांसद श्रीकांत शिंदे की अगुआई में शिवसंवाद दौरा शुरू करने जा रही है. इस दौरे के दौरान वे मुंबई के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से संवाद करेंगे. श्रीकांत शिंदे इस दौरे की शुरुआत शुक्रवार (7 मार्च) को उत्तर-पूर्व मुंबई लोकसभा क्षेत्र से करेंगे.
लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए थे. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी शिव सेना को भारी सफलता मिली.
शिव सेना शिंदे पर लोगों को भरोसा ज्यादा
शिव सेना शिंदे गुट के प्रमुख और महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लोकसभा में शिव सेना के 7 सांसद चुने गए. जबकि विधानसभा में 60 विधायक चुनाव जीते. विधानसभा में शिव सेना को उद्धव शिव सेना की तुलना में 15 लाख 63 हजार अधिक वोट मिले. राज्य के मतदाताओं ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भरोसा जताया.
मुंबई में शिव सेना ने 11 सीटों पर UBT उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ा, जिसमें 6 सीटों पर शिव सेना के उम्मीदवार विजयी रहे. बता दें कि शिव सेना और मुंबई महानगरपालिका का एक भावनात्मक संबंध है. मुंबई के नागरिकों ने हमेशा धनुष-बाण को वोट देकर शिव सेना का महापौर चुना है.
BMC चुनाव में महायुति को जिताने की तैयारी
मुंबई महानगरपालिका पर फिर से भगवा झंडा फहराकर महायुति का मेयर बनाने का संकल्प शिव सेना ने लिया है. इसी को ध्यान में रखते हुए सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे एक बार फिर शिवसंवाद दौरे पर निकल रहे हैं. बता दें कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले शिव सेना शिंदे के इस तरह की मुहिम चलाने से पार्टी के पक्ष में चुनावी परिणाम आए.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव ठाकरे गुट के MLC अनिल परब के बिगड़े बोल, छत्रपति संभाजी महाराज से की अपनी तुलना