Maharashtra Lok Sabha Election 2024: शिवसेना विधायक सुहास कांडे ने गुरुवार को एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल पर नासिक और डिंडोरी लोकसभा सीटों पर शरद पवार की अगुवाई वाली प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के लिए प्रचार करने का आरोप लगाया.


महाराष्ट्र में महायुति की सरकार है. जिसमें अजित पवार की एनसीपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी शामिल है. अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी में छगन भुजबल शामिल हैं. शरद पवार की पार्टी (NCP-SCP) विपक्षी महा विकास अघाड़ी का घटक है.


शिंदे गुट के विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा, "भुजबल गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. वह राज्य सरकार में मंत्री हैं, लेकिन शरद पवार की एनसीपी (एसपी) के लिए प्रचार कर रहे हैं. भुजबल के कार्यकर्ता विपक्षी उम्मीदवारों के साथ खुलेआम दिख रहे हैं."


यहां नांदगांव से विधायक कांडे ने कहा कि "भुजबल को कैबिनेट से इस्तीफा दे देना चाहिए." पलटवार करते हुए भुजबल ने कहा कि "कांडे प्रचार के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं और सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए माहौल खराब कर रहे हैं, जो प्याज की कीमतों को लेकर लोगों के गुस्से के कारण पहले से ही बैकफुट पर हैं."


भुजबल ने कहा, "डिंडोरी (भाजपा) उम्मीदवार भारती पवार को दो कांडे (कांडे प्याज के लिए मराठी शब्द है) से परेशानी की जरूरत नहीं है. कांडे हमारे विरोधी हैं और हमारे बारे में झूठ फैलाते हैं. मेरे लोग उनके साथ काम नहीं कर सकते और मैं व्यक्तिगत रूप से अभियान में उनकी मदद कर रहा हूं." बता दें, महाराष्ट्र में नासिक सीट एकनाथ शिंदे की शिवसेना को आवंटित कर दी गई, जिसने मौजूदा सांसद हेमंत गोडसे को फिर से उम्मीदवार बनाया है.


ये भी पढ़ें: Laila Khan Murder Case: अभिनेत्री लैला खान, उनकी मां और 4 भाई-बहनों की हत्या के लिए सौतेला पिता दोषी करार, बंगले में गाड़ दिया था शव