Shiv Sena MLA Disqualification Verdict: महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों की अयोग्यता को लेकर आज फैसला होना है. सीएम शिंदे समेत आज 16 विधायकों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर अपना फैसला सुनायेंगे. शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर फैसले से ठीक पहले दोपहर 3:00 बजे शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के सभी विधायक दक्षिण मुंबई स्थित बालासाहेब ठाकरे भवन जाएंगे. शाम 4 बजे बालासाहेब भवन से सभी विधायक विधान भवन जाएंगे. 16 विधायकों पर फैसले से पहले महाराष्ट्र में सियासी हलचल भी तेज हो गई है.
फैसला पक्ष में नहीं आया तो क्या होगा?ऐसे में अब ये भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि अगर फैसला सीएम एकनाथ शिंदे के पक्ष में आता है तो क्या होगा या अगर ये फैसला सीएम एकनाथ के खिलाफ आता है तो क्या होगा. इस बीच जान लीजिये की किसके पास कितनी सीटें हैं.
समझें सीटों का पूरा गणितकुल सीटें– 288बहुमत – 145
शिंदे सरकार– 203- बीजेपी– 104- शिवसेना– 40- एनसीपी (अजित)– 41- अन्य– 18
विपक्ष– 84- शिवसेना (UBT)– 16- एनसीपी (शरद)– 12- कांग्रेस – 45- अन्य – 7
सरकार पर असरअगर 16 विधायक (शिंदे+15) अयोग्य घोषित हो गए तो- बहुमत– 137- सरकार– 187
बगावत पर कानूनी लड़ाई का टाइम लाइन20 जून 2022- एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 15 विधायक सूरत पहुंचे23 जून 2022- 16 बागी विधायकों को अयोग्यता का नोटिस25 जून 2022- बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे26 जून 2022- सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों को राहत दी3 जुलाई 2022- विधानसभा के नए स्पीकर ने शिंदे गुट को मान्यता दी23 अगस्त 2022- केस सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ को ट्रांसफर16 मार्च 2023- संविधान पीठ ने सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा11 मई 2023- सुप्रीम कोर्ट का उद्धव सरकार को बहाल करने से इनकार11 मई 2023- विधानसभा स्पीकर को विधायकों की अयोग्यता पर फैसला करने का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?17 अक्टूबर 2023- सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्यता केस में टाइम टेबल बताने का निर्देश दिया30 अक्टूबर 2023- फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 31 दिसंबर तक का समय तय किया15 दिसंबर 2023- सुप्रीम कोर्ट ने डेडलाइन 10 जनवरी तक बढ़ाई