Shiv Sena MLA Disqualification Verdict: विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके साथ 15 विधायको के अयोग्यता पर अपना फैसला सुनाएंगे. खबर है की आज 4 बजे तक विधानसभा अध्यक्ष बड़ा फैसला सुना सकते हैं. पूरे देश की निगाहें आज इस फैसले पर बनी हुई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अलावा 15 और विधायकों के ऊपर तलवार लटक रही है. 

SC पहुंचा उद्धव गुटमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत 16 शिवसेना विधायकों से जुड़े अयोग्यता मामले में लंबी चर्चा के बाद विधानसभा अध्यक्ष बुधवार शाम चार बजे तक अपने फैसले की घोषणा करेंगे. हालांकि, ऐसा होने से पहले ही शिवसेना का उद्धव गुट एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट चला गया है. अंतिम निर्णय कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री आवास पर स्पीकर राहुल नार्वेकर और मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में बवाल मच गया है जिसे लेकर उद्धव गुट के कड़ा ऐतराज जताया है. इसे लेकर उद्धव गुट सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है.

इन विधायकों पर लटकी है तलवार 1) एकनाथ शिंदे 2) चिमणराव पाटील3) अब्दुल सत्तार4) तानाजी सावंत5) यामिनी जाधव 6) संदीपान  भुमरे7) भरत गोगावले8) संजय शिरसाठ 9) लता सोनवणे10) प्रकाश सुर्वे11) बालाजी किणीकर12) बालाजी कल्याणकर13) अनिल बाबर14) संजय रायमूळकर15) रमेश बोरनारे16) महेश शिंदे

सीएम एकनाथ शिंदे का बयानशिवसेना विधायक की अयोग्यता पर आज होने वाले फैसले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "हमारे पास बहुमत है. इसी के बलबूते पर हमें चुनाव आयोग ने असली शिवसेना के रूप में माना है. परिणाम योग्यता पर होना चाहिए. हमारी सरकार मजबूती से काम कर रही है इसलिए उनके पैरों तले जमीन खिसक गई है. मैच फिक्सिंग अगर होती तो अध्यक्ष रात में छिप कर आते लेकिन ये दिनदहाड़े आ गए हैं....वही लोग असंवैधानिक हैं."

ये भी पढ़ें: Shiv Sena MLAs Row: CM शिंदे से मुलाकात और उद्धव गुट के SC जाने पर राहुल नार्वेकर का आया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?