बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. इस बार शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ अपने भविष्य की चिंता है और वह सहयोगी दलों को बैसाखी की तरह इस्तेमाल करती है.

Continues below advertisement

'कांग्रेस सहयोगियों को करती है कमजोर'- संजय निरुपम

संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेस हमेशा अपने सहयोगियों को कमजोर करने की कोशिश करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बस इतना चाहिए कि कोई उसका साथ दे ताकि वो राजनीतिक रूप से टिकी रह सके. लेकिन जैसे ही मौका मिलता है, वही सहयोगी दल कांग्रेस के लिए बोझ बन जाते हैं.

निरुपम ने यह भी जोड़ा कि महागठबंधन के भीतर खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और एनडीए को ही जीत का ताज पहनाने का मन बना चुकी है.

Continues below advertisement

भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने भी बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए को दोबारा मौका देने का मन बना लिया है.

खटाना ने कहा कि एनडीए बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह देश की दिशा बदली है, उसी तरह बिहार में भी बदलाव दिखेगा. हमारी कोशिश है कि प्रदेश में जीत का परचम फहराया जाए.

मोदी के नेतृत्व की तारीफ में विपक्ष भी शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के 25 साल पूरे होने पर कई दलों के नेताओं ने उनकी तारीफ की. संजय निरुपम ने भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा वाकई सराहनीय है.

उन्होंने कहा कि मोदी पिछले 25 सालों से जनता की सेवा में लगातार लगे हुए हैं. उनका नेतृत्व प्रेरणादायक है और उन्होंने राजनीति में काम करने का नया तरीका दिखाया है. इसी तरह रालोद नेता मलूक नागर ने भी पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जब बिहार में चुनाव का माहौल गर्म है, तब राहुल गांधी देश में नहीं हैं.

तुहिन सिन्हा ने तेज प्रताप यादव के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि तेज प्रताप ने खुद कहा कि राहुल गांधी अपने परिवार से मिलने कोलंबिया गए हैं. अगर ये सच है, तो क्या जनता ऐसे नेता को गंभीरता से लेगी जो चुनाव के वक्त गायब हो जाए?