लोकसभा सत्र के दौरान विपक्ष केंद्र सरकार से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर तीखे सवाल पूछने की तैयारी में है, लेकिन इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम का एक बयान सुर्खियां बटोर रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में चिदंबरम यह कहते सुने जा रहे हैं कि यह धारणा क्यों बनाई गई कि पहलगाम में हमलावर पाकिस्तान से ही थे, वे स्थानीय भी हो सकते हैं. इस बयान के बाद बीजेपी और एनडीए घटक दलों ने कांग्रेस को पाकिस्तान समर्थक रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए घेर लिया है.

चिदंबरम साहब ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी- संजय निरुपम

इस बयान को लेकर कांग्रेस की अंदरूनी स्थिति पहले से ही असहज है, वहीं शिंदे गुट की शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने भी कांग्रेस पर तंज कसते हुए तीखा हमला बोला है. उन्होंने चिदंबरम का वीडियो साझा करते हुए एक्स पर लिखा, "अगर ये वीडियो सही है तो, चिदंबरम साहब ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है. क्या कांग्रेस आज इसी टोन में ऑपरेशन सिंदूर पर डिबेट करने जा रही है? अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने का ताज़ा दृष्टान्त!"

चिदंबरम ने वीडियो में क्या कहा?

वायरल वीडियो में पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम यह कहते दिख रहे हैं, "दूसरी बात यह है कि वे यह खुलासा करने को तैयार नहीं हैं कि पिछले कई हफ्तों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने क्या किया है. क्या उन्होंने आतंकियों की पहचान की है? वे कहां से आए? हो सकता है कि वे स्थानीय आतंकी हों. यह क्यों मान लिया गया कि वे पाकिस्तान से ही आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है."

चिदंबरम के इस बयान से न केवल विरोधी दलों को बोलने का मौका मिला, बल्कि कांग्रेस के भीतर भी असहमति की आवाजें उठ सकती हैं.

संसद सत्र में गूंजेगा यह मुद्दा

जैसे-जैसे संसद का मानसून सत्र आगे बढ़ेगा, यह तय है कि सरकार इस बयान को कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए इस्तेमाल करेगी. ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर सरकार पहले से ही विपक्षी सवालों के जवाब देने की रणनीति बना रही है.