Maharashtra: केंद्रीय मंत्री को हाल ही में बीएमसी ने एक नोटिस जारी किया था. बीएमसी द्वारा जारी नोटिस को लेकर केंद्री मंत्री नारायण राणे की प्रतिक्रिया सामने आई है. यहां बता दें कि नारायण राणे का यह बंगला मुंबई रे पॉश इलाके जुहू में स्थित है, इसी बंगले के निरीक्षण एवं परिसर के मापन के लिए नोटिस जारी किया गया है. राणे ने इसे लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि उनकी बंगले में एक इंच का भी हेरफेर नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा, ''मेरे परिवार के आठ सदस्य यहां रहते हैं और यहां कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं होती है. लेकिन शिवसेना ने बीएमसी से शिकायत की, उनके हाथ में है बीएमसी.''


उन्होंने आगे कहा, ''मैं उस दिन दिल्ली में था जब मुझे पता चला कि बीएमसी ने मुझे मेरे घर पर नोटिस जारी किया है. 1991 के विकास नियंत्रण विनियमों के अनुसार 17 सितंबर 2009 को इस घर को एक प्रसिद्ध वास्तुकार द्वारा पूरा किया गया था. एक इंच भी इमारत का इस्तेमाल किसी अवैध काम के लिए नहीं हुआ है.''






BMC ने नोटिस में लगाए थे ये आरोप


बीएमसी ने ‘आदिश’ नामक बंगले को लेकर नोटिस जारी किया है. बृहस्पतिवार को बीएमसी के असिसटेंड इंजिनियर (भवन एवं फैक्टरियां) ने बंगले के मालिक को नोटिस जारी किया. वैसे तो नोटिस पर किसी का नाम नहीं है लेकिन बीएमसी सूत्रों ने कहा कि अवैध निर्माण की शिकायतों के सत्यापन के लिए महानगर पालिका ऐसा नोटिस जारी करती है.


नोटिस में कहा गया है कि बीएमसी अधिकारी ‘‘सहायकों या कर्मियों के साथ 18 फरवरी को या उसके बाद किसी दिन जुहू के सीटीएस नं 997 और 997 ए पर स्थित आदिश बंगाला परिसर में पहुंचेंगे.’’ सूत्रों के अनुसार इस बीच, शिवसेना द्वारा शासित बीएमसी की एक टीम शुक्रवार शाम को मौके पर गयी थी लेकिन बिना किसी कार्रवाई के वह लौट आयी क्योंकि राणे परिवार का कोई सदस्य बंगले पर मौजूद नहीं था.


यह भी पढ़ें


Maharashtra: BMC ने नारायण राणे के बंगले के नाम पर जारी किया नोटिस, राणे बोले ‘मातोश्री के लोगों के खिलाफ ED में तैयार है नोटिस'


Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: शिवाजी के नाम से भी डरते थे मुगल, गोरिल्ला वॉर की नीति से कर दिया था सबको हैरान


Indian Railway Fare: मुंबईवालों के लिए खुशखबरी! लोकल ट्रेन की टिकट जल्द होंगी सस्ती, जानें क्या है सरकार का प्रस्ताव