Waris Pathan On Sharmishta Panoli: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ्तार किया. वहीं शनिवार (31 मई) को पनोली को कोर्ट में पेश किया गया. वहीं अब इस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की गिरफ्तारी पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता वारिस पठान का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि नबी की शान में ऐसे टिप्पणियों को हम नहीं सहेंगे.

वारिस पठान ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "हिंदू-मुस्लिम सिख इसाई कोई भी हो किसी को भी किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करने का कोई अधिकार नहीं है. देश के 140 करोड़ लोग जब कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं तो ऐसे समय में हमारे नबी की शान में गुस्ताखी करेंगे तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

 

 

'लगाई थी लीगल एक्शन लेने की गुहार'एआईएमआईएम के नेता ने आगे कहा, "शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ काफी लोगों ने एहतेजाज दर्ज करवाया कि नफरत न फैले. हमने सरकार से गुहार लगाई कि इस पर लीगल एक्शन लीजिए. हमारी पार्टी के अध्यक्ष ने भी कहा कि सरकार लीगल एक्शन ले. हमारे हुजूर की शान में इस तरह के अलफाज बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. अब इसके खिलाफ कार्रवाई कई गई है." 

'ऐसे लोगों को रोकना सरकार का काम'उन्होंने ये भी कहा, "नफरत की हम निंदा करते आए हैं करते रहेंगे लेकिन किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का कोई हक नहीं है. लीगल एक्शन ऐसा होना चाहिए कि कोई ऐसा फिर नहीं करे. नफरत फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे लोगों को रोकना सरकार का काम है." 

'हमें मिल रहीं धमकियां'वारिस पठान ने ये भी कहा, "हमने लीगल एक्शन की मांग की तो हमें धमकी मिलने लगी. सोशल मीडिया पर हमें धमकाया जा रहा है, हमें गाली दी जा रही है. जो हमें धमका रहे हैं और हमें गाली दे रहे हैं उनकी भी हमने लिस्ट तैयार की है और बहुत जल्दी मुंबई पुलिस को ये देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी. क्या अब देश के अंदर लीगल एक्शन की मांग करना भी गुनाह हो गया है क्या. हम जल्द ही मुंबई पुलिस में जाकर हमें धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे."