Maharashtra News: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पार्टी शिवसेना नेता और पूर्व विधायक शरद सोनावणे (Sharad Sonawane) ने शुक्रवार को शरद पवार (Sharad Pawar) गुट के नेता जयंत पाटिल से मुलाकात की. एनसीपी-एसपी ने आज (9 अगस्त)  शिवस्वराज्य यात्रा शुरू की. इस दौरान जुन्नार में जयंत पाटिल दोपहर के भोजन के लिए जय हिंद कॉलेज में रुके. वहां सोनावणे ने जयंत पाटिल, पूर्व मंत्री अनिल देशमुख और सांसद अमोल कोल्हे के साथ दोपहर के भोजन का आनंद लिया.

एबीपी माझा के मुताबिक, भोजन के दौरान शरद सोनवणे ने आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में कुछ चर्चा की है. पिछले महीने अजित पवार गुट के जुन्नर विधायक अतुल बेंके ने सीधे शरद पवार से मुलाकात की थी. इसके बाद कहा जा रहा है कि सोनावणे बिगुल फूंकने के लिए तैयार हैं.

आगामी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी राजनीतिक दलों ने दौरा, बैठकें, संवाद शुरू कर दिए हैं. इस बीच एक तरफ अजित पवार गुट पूरे राज्य में जन सम्मान यात्रा निकाल रहा है. इस यात्रा के जरिए वह जनता से संवाद कर रहे हैं. लोगों को सरकार की योजनाएं बता रहे हैं.

9 अगस्त को यात्रा शुरू करने की यह है वजहउधर, एनसीपी शरद पवार गुट ने भी आज से शिवस्वराज्य यात्रा शुरू कर दी है. एनसीपी-एसपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने जानकारी दी है कि राज्य में रैयतों की स्थिति वापस लाने के लिए आज शिवस्वराज्य यात्रा निकाली जाएगी. पहले चरण में यह यात्रा दस दिनों में महाराष्ट्र के सात जिलों से होकर गुजरेगी. प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बताया कि दूसरे चरण की घोषणा जल्द ही की जाएगी. 9 अगस्त कीतारीख चुनने का कारण यह है कि इसी दिन अगस्त क्रांति मैदान से महात्मा गांधी के नेतृत्व में आंदोलन का नारा दिया गया था. जयंत पाटिल ने यह भी बताया कि 9 अगस्त को इसलिए चुना गया है क्योंकि इस दिन विश्व आदिवासी दिवस है.

य़े भी पढे़ं- मुबंई घाटकोपर होर्डिंग हादसे में फरार आरोपी अरशद खान की बढ़ी मुश्किलें, लुक आउट नोटिस जारी