Sharad Pawar News: 2 मई को अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद एनसीपी में खलबली मच गई थी. शरद पवार के इस्तीफे के बाद से ही एनसीपी के कार्यकर्ताओं की एक ही मांग थी की वो अपने फैसले पर दोबारा से सोचें और अपना फैसला वापस लें. आज मुंबई में शरद पवार ने एनसीपी के तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक की और समिति ने ये फैसला लिया कि शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर किया जाए और उन्हें अध्यक्ष पद की कमान वापस से सौंपी जाए. इसके बाद एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आगे की जानकारी दी.
प्रफुल्ल पटेल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंसएनसीपी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'शरद पवार ने 2 मई को अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए और नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पार्टी नेताओं की एक समिति नियुक्त की. आज हमने समिति की बैठक की. देश के नेता शरद पवार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था जिसे एक मत से नामंजूर किया जाता है और हम उनसे विनती करते हैं कि वे पद पर कायम रहें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं. हमने ये फैसले लिया है.
क्या बोले प्रफुल्ल पटेल?प्रफुल्ल पटेल ने कहा, मेरे सहित कई नेताओं ने 'पवार साहब' से मुलाकात की और हमने उनसे लगातार अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया क्योंकि इस समय देश और पार्टी को उनकी जरूरत है. न केवल NCP नेताओं बल्कि पार्टी के अन्य नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी उनसे पार्टी प्रमुख बने रहने का अनुरोध किया. शरद पवार को समझाया गया कि वो इस्तीफा वापस ले लें. इस्तीफे से पार्टी को नुकसान पहुंचता है. जब से पवार की इस्तीफे की खबर आई थी तमाम नेताओं ने इसपर ऐतराज जताया था.