Sharad Pawar in I.N.D.I.A Alliance Rally:  मुंबई में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन की रैली हुई, जिसमें शरद पवार ने जनसंबोधन दिया. एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में बदलाव की जरूरत है. जिन्होंने देश को फंसाया है, उन्हें जनता को जवाब भी देना होगा. 

शरद पवार ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में कहा कि यहां आकर कई लोगों से मिलने का मौका मिला. मैं सबका स्वागत करता हूं. वहीं, बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके हाथ में हुकूमत है, उन्होंने किसानों, नौजवानों, महिलाओं, आदिवासियों आदि को कई आश्वासन दिए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया. अब इनके खिलाफ सबको मिल कर कदम उठाना होगा. 

शरद पवार ने विपक्ष को दिया नया नारावहीं, 'मोदी की गारंटी' पर हमला करते हुए शरद पवार ने कहा कि हम हर दिन यह सुनते थे. चुनाव आयोग का धन्यवाद की अब इसे नहीं सुनना पड़ेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी टिकने वाली नहीं है. आज भारत की जो स्थिती है, उसे बदलना जरूरी है. यह बदलाव सबको मिल कर लाना होगा. शरद पवार ने आगे कहा कि आज इस शहर में नारा देना है- 'छोड़ो भाजपा'. शरद पवार ने कहा कि इसी शहर (मुंबई) में महात्मा गांधी ने 'छोड़ो हिन्दुस्तान' का नारा दिया था. आज इसी शहर में हमें तय करना चाहिए कि 'छोड़ो भाजपा' का नारा प्रबल हो.

उन्होंने आगे कहा कि जिन्होंने हमें अलग-अलग आश्वासन देकर फंसाया है, उनको दुरुस्त करने के लिए मतदान वाले दिन सख्त कदम उठाना होगा. जो लोग वादा करते हैं और पूरा नहीं करते, उन्हें सबक सिखाना होगा. 

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'एकनाथ शिंदे के लिए बहुत बुरा समय आने वाला है...' AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने क्यों कहा ऐसा?